पंजाब 13 नवंबर 2024* पाषर्द के भतीजे पर हमला करने वाले आरोपी विशाल की जमानत याचिका खारिज
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा/ सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत में राजाराम पार्षद के भतीजे पर हमला करने वाले आरोपी विशाल कुमार के वकील ने जमानत याचिका दायर की और अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व नगर थाना पुलिस ने दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पार्षद के भतीजे पर हमला करने वाले आरोपी विशाल की जमानत को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पार्षद राजाराम के भतीजे संदीप पर हमला करने वाले आरोपी विशाल कुमार पुत्र रामपाल वासी अजीमगढ़ व एक जुनाइल को काबू करने में सफलता हासिल की है। विशाल कुमार को आज न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की है। जबकि नाबालिग को जुनाईल कोर्ट फाजिल्का में पेश किया जायेगा। जानकारी अनुसार संदीप कुमार पुत्र सूरज राम वासी निकट डेरा बाबा नागा के बयानों पर उनपर कातिलना हमला करने के आरोप में मुकदमा नं.115, 5.11.24 भांदस की धारा 118 (1), 115 (2), 191 (3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*
हरिद्वार12जून25*भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,