पंजाब 12 सितम्बर *दुकानदार से मारपीट करने तथा लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज
-थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
अबोहर, 12 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ) नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई गुरमेल सिंह ने अस्पताल में दाखिल दुकानदार हरविन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी किल्लियांवाली लिंक रोड मोहने दी ढाणी के ब्यानों के आधार पर उसकी दुकान में बड कर उस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकदमा नंबर 259, 11-9-2022 भादंसं की धारा 458, 323, 379बी, 427, 34 आईपीसी के तहत गौतम पुत्र राजेश कुमार वासी संत नगरी गली नंबर 2, निम्मू राम पुत्र विकेश वासी संत नगरी गली नंबर 2, गौरी कालड़ा व चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मोहने दी ढाणी निवासी लिंक रोड किल्लियांवाली राजिन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कुलदीप सिंह व उसके पिता कुलदीप सिहं व राम सिंह पर इन लोगों ने दुकान में बड कर हमला किया था व तीन हजार की नकदी खोसी थी। लोग इक_ा होने पर आरोपी फरार हुए। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची तो आरेापी फरार हो चुके थे। ्र
फोटो : 03, अस्पताल में उपचाराधीन घायल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*1 नवंबर से दिल्ली में BS4-BS5 डीजल वाली गाड़ियों के प्रवेश पर बैन*
प्रयागराज28अक्टूबर25*इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई*
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित