पंजाब 11 दिसम्बर 2023* मुंहबोली धेवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला मुंहबोला नाना काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 11 दिसम्बर 2023* मुंहबोली धेवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला मुंहबोला नाना काबू
अबोहर, 11 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, सबइंस्पैक्टर मैडम इंद्रजीत कौर व अन्य पुलिस पार्टी ने मुंह बोले नाना शेरा राम पुत्र मनी राम वासी फतेहपुर जोहड़वाला हरियाणा को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों पर उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाला नाना के खिलाफ मुकदमा नं. 22, 15.07.23 भांदास की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने छापा मारकर दोनों को राजस्थान से काबू किया है। बताया जा रहा है कि शेरा राम लड़की का मुंहबोला नाना लगता था। जो उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। आज आरोपी शेरा राम को अदालत में पेश किया गया। लड़की के 164 के बयान अदालत में करवाये जायेंगे। लड़की की मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है
फोटो:3, नाबालिगा व आरोपी को ले जाती पुलिस।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें