पंजाब 10 दिसम्बर 2023* अबोहर सबडिवीजन की अदालतों में नैशनल लोक अदालत लगाई
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 10 दिसम्बर 2023* अबोहर सबडिवीजन की अदालतों में नैशनल लोक अदालत लगाई
1600 के करीब मामलों का निपटारा किया गया, करोड़ों रूपये की रिकवरी की गई
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा नैशनल लोक अदालत लगाकर आपसी मामले निपटाने के निर्देश दिये थे। उनके दिशा निर्देशों पर जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन में न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में नैशनल लोक अदालत लगाई गई। उनके साथ एडवोकेट नरेंद्र गोयल, समाजसेवी सतपाल मदान, रीडर विजय गोयल मौजूद थे। दूसरी ओर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में उनके साथ भाग सिंह हेयर खालसा कॉलेज काला टिब्बा की प्रिंसीपल डॉ. हरप्रीत कौर, एडवोकेट मनदीप सिंह, रीड अवतार सिंह मौजूद थे। न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में समाजसेवी विजय मित्तल, एडवोकेट सुरिंद्र निराणियां, रीडर सुनील मुंजाल, रीडर नवीन धवन मौजूद थे। इस अदालत में 1649 के करीब मामलों का निपटारा किया गया और 7 करोड़ रूपये के करीब रिकवरी की गई। इसके अलावा आपसी लेन-देन व मतभेदों के मामले नैशनल लोक अदालत में निपटाये गये। इस अवसर पर धर्मेंद्र बराड़, अशोक नरूला, मनप्रीत सिंह, गोबिंद लाल टुटेजा, पंकज खुराना, गुरप्रीत सिंह सेखों, राकेश भठेजा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, विनोद मेहता, विनोद कुमार बेरी, अमृतपाल तिन्ना, प्रताप सिंह तिन्ना, साहब राम टांक, संजीव बजाज, गुरप्रीत सिंह सेखों, देसराज कम्बोज, विवेक गुलबद्धर, नवीन पूनिया, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, कंवरसैन, आनंद गुप्ता, श्रुति भीमवाल, जैसमिन बिश्रोई, निधि बेरी, रूपिंदर कौर, सिमरन सोढी काजल, सानू, सुनीता कालिया, नेहाश्री, अमनदीप भोमला व प्रकाश मक्कड़, खरैती लाल डोडा, अमृतपाल तिन्ना, श्रवण कुमार, सफल हरप्रीत, अमित बावा, कुलदीप राजपुरा, सिकंदर कपूर, पवन शर्मा, सुखबीर कौर, अनिशा न्योल, प्रिया मेहता, अरूण मुंजाल अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो: 2ए, 2बी, नैशनल लोक अदालत में मामलों का निपटारा करवाते न्यायाधीश।
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*