June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर में 15 दिसंबर को होने वाले चुनावों हेतू प्रधानपद के लिए अमनदीप सिंह धारीवाल व लखविंद्र सिंह सिद्धू ने भरा नामांकन

पंजाब 10 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर में 15 दिसंबर को होने वाले चुनावों हेतू प्रधानपद के लिए अमनदीप सिंह धारीवाल व लखविंद्र सिंह सिद्धू ने भरा नामांकन

पंजाब 10 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर में 15 दिसंबर को होने वाले चुनावों हेतू प्रधानपद के लिए अमनदीप सिंह धारीवाल व लखविंद्र सिंह सिद्धू ने भरा नामांकन

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 10 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर में 15 दिसंबर को होने वाले चुनावों हेतू प्रधानपद के लिए अमनदीप सिंह धारीवाल व लखविंद्र सिंह सिद्धू ने भरा नामांकन
सैक्ट्री, ज्वाईंट सैक्ट्री व कैशियर के लिए भी भरे गए नामांकन फार्म
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं। चुनाव कमेटी के आर.ओ जसबीर सिंह जम्मू, सुरीन कड़वासरा व राज कुमार कुंडल के पास प्रधान पद हेतू अमनदीप सिंह धारीवाल उर्फ बब्बू व लखविंद्र सिंह सिद्धू ने नामाकंन दर्ज किया। इसी के साथ सैक्ट्री पद के लिए गौरी शंकर माकड़ व गौरव मुटनेजा ने नॉमीनेशन फार्म भरा। ज्वाईंट सैक्ट्री के पद पर चांद कुमार पिहवाल व दिनेश राजौरा तथा कैशियर पद के लिए राजिंद्र कांटीवाल व अमनदीप रखड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव कमेटी के आर.ओ. जसबीर सिंह जम्मू ने बताया कि नामांकन वापिस 11 दिसंबर सोमवार को वापिस लिए जा सकते हैं। 15 दिसंबर को चुनाव करवाये जायेंगे। इस अवसर परपूर्व आर.एस. फोर, पूर्व सैक्ट्री प्रकाश सिंह बराड़, सनजोत सिंह बराड़, हरिंद्र सिंह राणा, अनिल कामरा, प्रवीण धंजू, विजय कुमार जग्गा, जसबीर सिंह जम्मू, धर्मेंद्र बराड़, अशोक नरूला, मनप्रीत सिंह, गोबिंद लाल टुटेजा, पंकज खुराना, गुरप्रीत सिंह सेखों, राकेश भठेजा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, विनोद मेहता, विनोद कुमार बेरी, अमृतपाल तिन्ना, प्रताप सिंह तिन्ना, साहब राम टांक, संजीव बजाज, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, खरैती लाल डोडा, अमृतपाल तिन्ना, श्रवण कुमार, सफल हरप्रीत, अमित बावा, कुलदीप राजपुरा, सिकंदर कपूर, पवन शर्मा, सुखबीर कौर, अनिशा न्योल, प्रिया मेहता, श्रुति भीमवाल, जैसमिन बिश्रोई, निधि बेरी, रूपिंदर कौर, सिमरन सोढी काजल, सानू, सुनीता कालिया, नेहाश्री, अमनदीप भोमला व अरूण मुंजाल अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1ए, 1बी। नामांक पत्र दाखिल करते वकील।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.