पंजाब 09 अगस्त 2023* 40 लीटर लाहन मामले में सोमदत्त सबूतों के अभाव में बरी
सवांददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 09 अगस्त 2023* 40 लीटर लाहन मामले में सोमदत्त सबूतों के अभाव में बरी
अबोहर, 09 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में 40 लीटर लाहन आरोपी सोमदत्त पुत्र रवि कुमार वासी खुब्बन के वकील हरप्रीत सिंह व नेहाश्री ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह व नेहाश्री की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 40 लीटर लाहन आरोपी सोमदत्त को दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:, एडवोकेट हरप्रीत सिंह व नेहाश्री व सोमदत्त।
More Stories
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब07अगस्त25*फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार*