पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन मामले में अश्वनी कुमार उर्फ मनी, विकास कुमार उर्फ विक्की को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन मामले में अश्वनी कुमार उर्फ मनी, विकास कुमार उर्फ विक्की को जेल भेजा
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार द्वारा जिले को नशामुक्त करने के मुहिम चला रखी है। एडीशनल एसएचओ बलजीत सिंह ने किलियांवाली बाईसपास से लिंक रोड पर दो युवकों अश्वनी कुमार उर्फ मनी पुत्र सुरिंद्र कुमार वासी मास्टर कालोनी निकट ओवरब्रिज व विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मान सिंह वासी सिद्धू कालोनी गंगानगर को 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। दोनों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 199, 7.10.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
फोटो: आरोपियों को ले जाती पुलिस।
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*