पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन मामले में अश्वनी कुमार उर्फ मनी, विकास कुमार उर्फ विक्की को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10 ग्राम हैरोइन मामले में अश्वनी कुमार उर्फ मनी, विकास कुमार उर्फ विक्की को जेल भेजा
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार द्वारा जिले को नशामुक्त करने के मुहिम चला रखी है। एडीशनल एसएचओ बलजीत सिंह ने किलियांवाली बाईसपास से लिंक रोड पर दो युवकों अश्वनी कुमार उर्फ मनी पुत्र सुरिंद्र कुमार वासी मास्टर कालोनी निकट ओवरब्रिज व विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मान सिंह वासी सिद्धू कालोनी गंगानगर को 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। दोनों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 199, 7.10.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
फोटो: आरोपियों को ले जाती पुलिस।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक