पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी बिंदर सिंह उर्फ गग्गी काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 अक्टूबर 2023* 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी बिंदर सिंह उर्फ गग्गी काबू
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): बल्लुआना देहाती डीएसपी अवतार सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में अन्य पुलिस पार्टी ने 10वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी बिंदर सिंह उर्फ गग्गी पास्टर पुत्र मोहन लाल वासी गांव मोरजंड सिखान थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को भी बरामद किया है। नाबालिग लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाये गये। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने बताया कि लडक़ी का मेडीकल करवाया जायेगा और मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि लडक़ी के पिता के बयानों पर मुकदमा नं. 106, 26.09.23 भांदस की धारा 346, 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*