पंजाब 08 नवम्बर 2024* मलकीत सिंह को अदालत ने शराब मामले में बरी किया
एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी मलकीत सिंह को बरी किया
अबोहर, 08 नवंबर (शर्मा/ सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में 60 बोतलें अवैध शराब मामले में सिटी पुलिस व सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी ओर 60 बोतलें शराब आरोपी मलकीत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी कच्चा सीडफार्म अबोहर के वकील हरप्रीत सिंह व सिमरन सोढ़ी ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शराब मामले में मलकीत सिंह को दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी के अनुसार एक्साईज इंस्पैक्टर राजवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मलकीत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी कच्चा सीडफार्म को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया था। मलकीत सिंह का पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। मलकीत सिंह अपने वकील हरप्रीत सिंह के माध्यम से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने उसे सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:4, जानकारी देते वकील ।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”