पंजाब 07 सितम्बर 2024* केमिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 07 सितम्बर 2024 पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी व होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन सुखविंदर सिंह गोल्डी के प्रतिष्ठान पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन सुखविंदर सिंह गोल्डी व प्रधान रंधीर गाबा को कैमिस्टों की ओर से बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर उपप्रधान हैप्पी कुक्कड़, उपप्रधान गोगी शर्मा, सचिव नवीन धूड़िया मिट्ठू आदि उपस्थित थे। अंत में गोल्डी व गाबा ने उपस्थित कैमिस्टों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कैमिस्टों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे।वहीं, शशि वधवा की ओर से ऑनलाइन माध्यम से पूरी टीम को बधाई दी गई।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*गुरुगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रशासन, बच्चों की चयन प्रक्रिया में कर रहा धांधली।
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*