October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 07 सितम्बर *हाजी हमेश भाई केरला से पैदल हज यात्रा के लिए चले, सीतोगुन्नो पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

पंजाब 07 सितम्बर *हाजी हमेश भाई केरला से पैदल हज यात्रा के लिए चले, सीतोगुन्नो पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

पंजाब 07 सितम्बर *हाजी हमेश भाई केरला से पैदल हज यात्रा के लिए चले, सीतोगुन्नो पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अबोहर, 07 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): केरला निवासी हाजी हमेश भाई हज यात्रा के लिए पैदल जा रहे हैं। वह आज सीतोगुन्नो पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। हमेश भाई अमृतसर में बाघा पुराना बार्डर से होते हुए मक्का पहुंचेंगे। एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस टीम हमेश की सिक्योरिटी में लगे हैं जो अबोहर क्षेत्र में उनकी सुरक्षा करेंगे। हमेश भाई लगभग 8500 किलोमीटर की यात्रा कर मक्का पहुंचेंगे। हमेश का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है।
फोटो:1, हज यात्रा को जाते हमेशा भाई व अन्य।