पंजाब 07 नवम्बर 2023* आम्र्स एक्ट मामले में 5वां आरोपी शिवकरण गिरफ्तार, पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 07 नवम्बर 2023* आम्र्स एक्ट मामले में 5वां आरोपी शिवकरण गिरफ्तार, पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 07 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर अमरिंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार द्वारा आम्र्स एक्ट व बब्बर खालसा से संबंधित चार युवकों को पहले काबू कर चुकी है। पांचवें आरोपी शिवकरण पुत्र अनूप सिंह वासी गिलांवाली कोतली सूरत मल्लियां जिला गुरदासपुर को जेल से प्रोडैक्टशन वारंट पर लाकर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में सबइंस्पैक्टर शरणजीत सिंह ने अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, डीएसपी अबोह अरूण मुंडन व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने सहजप्रीत उर्फ निरवैर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र मक्खन सिंह वासी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान सहजप्रीत सिंह से पुलिस ने उसके साथी अमरजीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र सुखदेव सिंह वासी चंडीगढ़ मोहल्ला कोटली सूरज मल्ली जिला गुरदासपुर को काबू किया था। दोनों आरोपियों से तीन पिस्टल, 5 मैगजीन व जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किये थे। इस मामले में थाना खुईयांसरवर पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गुमजाल बार्डरपर काबू करने में सफलता हासिल की थी। दोनों से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किये थे। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि सहजप्रीत व अमनप्रीत बब्बर खालसा से लिंक है। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णिया21नवम्बर24*विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें
बाराबंकी21नवम्बर24*जिला क्रीड़ाधिकारी पर बैड टच करने का बेहद गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
रोहतास21नवम्बर24*कमी नहीं है बिहार में टैलेंटेड खिलाड़ियों की अगर कमी है तो वह है अच्छे ग्राउंड की*