October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 07 जनवरी *31.020 किलोग्राम हैरोइन तथा वरना कार समेत 2 आरोपी काबू

पंजाब 07 जनवरी *31.020 किलोग्राम हैरोइन तथा वरना कार समेत 2 आरोपी काबू

पंजाब 07 जनवरी *31.020 किलोग्राम हैरोइन तथा वरना कार समेत 2 आरोपी काबू

फाजिल्का- फाजिल्का पुलिस द्वारा 31.020 किलोग्राम हैरोइन समेत 2 आरोपियों को वरना कार समेत काबू किया गया है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह ने बताया कि फाजिल्का की भारत-पाक सीमा पर स्थित बीओपी चक्क अमीर पर बीते दिन बीएसएफ अधिकारियों द्वारा अलर्ट किया गया था। जिसके बाद जिला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई जुगराज सिंह सहित थाना सदर फाजिल्का द्वारा चक्क अमीर बीओपी पोस्ट के आसपास सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों मुताबिक सर्च आप्रेशन शुरू किया गया तथा अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की गई जिस दौरान मुहम्मदपीरा से आलमशाह रोड पर पड़ते सेमनाले के पुल पर एक सफेद रंग की वरना कार नाका तोड़कर फाजिल्का शहर की तरफ भागी थी। जिस के संबंध में शहर फाजिल्का और आसपास की लिंक रोड पर अलग-अलग नाकाबंदियां की गई। जिस दौरान एसआई जुगराज सिंह, भगत सिंह, अशोक सिंह, प्रगट सिंह, सतनाम सिंह, सुनील कुमार, वीरपाल कौर सरकारी गाड़ी नंबर चालक किक्कर सिंह सहित इस्पेक्टर अरुण कुमार उपाध्याय बटालियन नं. 55, सिपाही ए. के. बर्मन, बटालियन नंबर 55 के सिपाही राजीव कुमार ने गांव गागन के से शमसाबाद को जाने वाली लिंक रोड पर छोटी नहर के पुल पर नाकाबंदी की हुई थी जबकि गुरिंदर सिंह, एससी अमरजीत सिंह, सुमित कुमार, नीरज कुमार, नीलम रानी, गुरबचन सिंह, हरजिंदरपाल सिंह सी. आई. ए. फाजिल्का से और एससी राज सिंह थाना खुई खेड़ा पर नाकाबंदी पर उपस्थित थे। कुछ समय बाद एक कार सफेद रंग की कार गांव गागन के की तरफ से आती दिखाई दी जो नाके के नजदीक आ कर संदिग्ध हालत में रुकी और कार चालक ने कार को भगाने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने साथी कर्मचारियों सहित उक्त कार को कवर किया तो कार वरना नंबरी यूपी-80-सीडी-0023 में सवार दोनों व्यक्तियों को नाम पूछे तो कार चालक ने अपना नाम हरमीत कम्बोज पुत्र जोगिन्द्र पाल पुत्र अमीर चंद निवासी मुहम्मद पीर और कंडक्टर सीट पर बैठे नौजवान ने अपना नाम परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र दलीप सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी चक्क बलोचां (महालम) बताया जो घबराए हुए थे। कार में कंडक्टर सीट पर बैठे नौजवान के पैरों में एक नीचे एक नीले व आसमानी रंग का प्लास्टिक का गट्टा रखा हुआ था जबकि एक हरे व पीले रंग का प्लास्टिक का गट्टा पिछली सीट के आगे चालक सीट के पीछे पैरों वाली जगह पर रखा हुआ था। जिनकी पूछताछ करने पर कोई तसल्लीबख्श जवाब न दे सके तो। जिसके बाद उनके द्वारा डीएसपी सुबेग सिंह की हाजरी में प्लास्टिक के गट्टे की तलाशी ली गई तो कंडक्टर सीट से बैठे परमजीत सिंह के पैरो में रखे नीले-आसमानी रंग के प्लास्टिक गट्टे की जांच के बाद 15 पैकेट पीले रंग की टेप के साथ लपेटे हुए बरामद हुए। बरामदा 15 पैकेटों की जांच के बाद उन पर पी-1 से P – 15 तक मार्का लगाया गया। फिर हरमीत कम्बोज की सीट के पिछले तरफ रखे प्लास्टिक गट्टों को कार में से बाहर निकाल कर चैक किया। तो उसमें से भी 14 पैकेट पीले रंग की टेप के साथ लपेटे हुए बरामद हुए, जिनको भी चैक करने पर उनमें से हेरोइन बरामद हुई, जिनपर एच-1 से एच- 14 मार्क लगे हुए थे। इस प्रकार बरामद किए गए उक्त सभी 29 पैकेटों में से कुल 31.020 किलोग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया गया है।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar