पंजाब 07 अक्टूबर 2023* पंजाब से शराब ले जाकर राजस्थान में बेचने वाला आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 07 अक्टूबर 2023* पंजाब से शराब ले जाकर राजस्थान में बेचने वाला आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 7 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पंजाब से कैंटर में शराब भरकर राजस्थान ले जा रहे कैंटर चालक को थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गरीश कुमार ने काबू करने में सफलता हासिल की है। कैंटर में से 450 पेटी शराब पंजाब मार्का बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 111, 6.10.23 एक्साईज एक्ट के तहत मोहम्मद रहीम पुत्र रहिमतुल्ला वासी मिठानयों की बस्ती देरासर जिला बाडमेर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी अवतार सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि मामले की जांच बरीकी से जारी है। जल्द पता लगाया जायेगा कि शराब कहां से ली थी और किसे पहुंचानी थी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*