पंजाब 06 सितम्बर *आर्य नगरी में युवक को मौत के घाट उतारने वाले दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 06 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने युवक रवि कुमार को सुआ मारकर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में दो युवक अमन कुमार पुत्र पवन कुमार, राहुल उर्फ कबाड़ी पुत्र राजकुमार वासी आर्य नगर गली नं.2 को काबू कर न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने अजय कुमार पुत्र भूपराम वासी गली नं.2 आर्य नगरी के बयानो के आधार पर भाई रवि कुमार को मौत के उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 75, 03.09.22 भांदस की धारा 302, 34आईपीसी के तहत अमन कुमार पुत्र पवन कुमार, राहुल उर्फ कबाड़ी पुत्र राजकुमार वासी आर्य नगर गली नं.2 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी, मृतक फाईल फोटो व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*