पंजाब 06 नवम्बर 2024* पांचवी अबोहर मैराथन के लिए विधायक संदीप जाखड़ ने की टीशर्ट लांच
-क्षेत्रवासी इस मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवें- गुरबचन सिंह सरां
अबोहर, 06 नवंबर (शर्मा/सोनू): सहकारिता पुरुष स्व. सुरेंद्र कुमार जाखड़ की स्मृति में स्थापित दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा इसी 17 नवंबर रविवार को प्रात: 6:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आज संदीप जाखड़ ने टीशर्ट लांच की व जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता स्व. सुरेंद्र जाखड़ के जीवन काल में ट्रस्ट द्वारा ‘नशों से दूर खेलों की ओर’ का नारा देते हुए सैकड़ों चिकित्सा शिविर, खेल उत्सव आयोजित किए गए हैं एवं पिछले वर्षों करवाई गई मैराथन के सकारात्मक मंचन को देखते हुए इस बार भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। श्री जाखड़ ने बताया कि इस दौड़ में तीन प्रकार की कैटेगरी रखी गयी है जिसमे 12 साल से बड़े लड़के व लड़कियों के लिए पांच किलोमीटर, 14 साल से बड़े लड़के – लड़कियों की दस किलोमीटर और 16 साल से बड़े खिलाड़ियों के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ है। इस बार विशेष तौर पर 21 व 10 किलोमीटर के खिलाड़ियों के लिए चिप सिस्टम द्वारा टाइमिंग नोट की जाएगी और विजेताओं को तकरीबन 1.70 लाख के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौड़ की रजिस्ट्रेशन फीस 5 किलोमीटर के लिए मात्र 100 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए व 21 किलोमीटर के लिए 300 रुपए रखी गई है एंव इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रस्ट द्वारा रिफ्रेशमेंट, टीशर्ट व मेडल उपहार स्वरूप भेंट किया जायेगा। पांच किलोमीटर की दौड़ में केवल जिला फाजिल्का, 10 किलोमीटर में पंजाब व 21 किलोमीटर की दौड़ में भारत से प्रतिभागी भाग ले सकते है। ट्रस्ट के ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां ने सभी शहरवासियों से एवं सभी खेल प्रेमियों से अपील की है इस मैराथन दौड़ की रजिस्ट्रेशन शुरू की जा चुकी है और क्षेत्रवासी इस मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। अपना रजिस्ट्रेशन करवाने व अन्य जानकारी के लिए 6239916399, 9814181915, 9779365006, 9988732740 पर सम्पर्क करे।
फोटो:6, टीशर्ट लांच करते विधायक संदीप जाखड़ व अन्य
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*