पंजाब 06 दिसम्बर *सरकारी प्राईमरी स्कूल दलमीर खेड़ा के समक्ष भरा पानी, विद्यार्थी व अध्यापक परेशान
अबोहर, 06 दिसंबर (शर्मा/सोनू): एक तरफ जहां सरकार स्कूलों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर दलमीरखेड़ा के सरकारी प्राईमरी स्कूल के बाहर भरा पानी यहां आने वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गांव में बने छप्पड़ का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल के गेट के समक्ष जमा हो गया है। कई बार विद्यार्थी पानी से निकलते समय गिर कर घायल तक हो जाते हैं। स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने पंचायत व प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के गेट के आगे भरे पानी की जल्द से जल्द निकासी करवाई जाये और छप्पड़ के पानी का पुख्ता प्रबंध किया जाये ताकि दोबारा पानी न भर सके।
फोटो:1, स्कूल के गेट के आगे भरा पानी व पानी से होकर गुजरते विद्यार्थी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला