November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 06 जून 2024* नशेड़ी चोर को मोहल्लावालों ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत

पंजाब 06 जून 2024* नशेड़ी चोर को मोहल्लावालों ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत

पंजाब 06 जून 2024* नशेड़ी चोर को मोहल्लावालों ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत
नगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच, परिजनों के बयानों पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी
अबोहर, 05 जून (शर्मा/सोनू): अबोहर के प्रेम नगर में चोरी करते पाए गए युवक को मोहल्लावासियों ने पकड़ कर खम्बे से बांधा हुआ था। पकड़े गए चोर संतराम की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे छुड़ाया और अस्पताल भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जम्मूबस्ती निवासी मृतक संता राम पुत्र पिरथी राम के भतीजे जगबीर ने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्हें पुलिस ने सूचित किया कि संता राम प्रेम नगर में लोगो के घरों में घुसते हुए पाया गया जिसे लोगों ने खंबे से बांध रखा था और उन्होनें उसे हालत बिगडने लगी जिस पर वे इलाज के लिए उसे अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। जगबीर ने बताया कि संता राम नशा करने का आदी था पहले वह टेलर का काम करता था।
भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि मोहल्लावासियों ने संताराम को खंबे से बांध कर पिटाई की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के आधार पर अगली कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:1, खम्बे से बांध गया आरोपी।