पंजाब 06 अगस्त *स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा, यात्रियों व ट्रेनों की चैकिंग की
अबोहर, 6 अगस्त (शर्मा/सोनू): स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन अबोहर पर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं। आज रेलवे थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई दया सिंह, कुलवंत सिंह, राकेश कुमार, वधावा सिंह, भजन लाल, महिला कांस्टेबल ऊषा रानी ने टे्रनों व यात्रियों के सामान की चैकिंग की। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने लोगों से अपील की है कि ट्रेनों में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे छूएं न व पुलिस को सूचित करें। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
फोटो:1, रेलवे पुलिस चैकिंग करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*