पंजाब 04 मार्च *जमीन बेचने के नाम पर ठग्गी मारने वाले 3 आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 04 मार्च (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने भांदस की धारा 465, 467, 468, 471, 120बी, 420आईपीसी के तहत मुकदमा नं. 40, 22.05.22 मुकदमें में धारा की बढ़ौतरी करने के बाद आरोपी राजन पुत्र मोहन लाल, राजिंद्र पुत्र गिरधारी लाल, मोहित पुत्र राजिंद्र कुमार वासी साऊथ एवेन्यू को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने जांच के बाद अशोक कुमार के बयानों पर उक्त तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।