July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 04 जून 2024* चोरी करने व महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में इंद्रजीत भंडारी गिरफ्तार, 1 दिन के पुलिस रिमाड पर

पंजाब 04 जून 2024* चोरी करने व महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में इंद्रजीत भंडारी गिरफ्तार, 1 दिन के पुलिस रिमाड पर

पंजाब 04 जून 2024* चोरी करने व महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में इंद्रजीत भंडारी गिरफ्तार, 1 दिन के पुलिस रिमाड पर
इस मामले में दूसरा आरोपी सुंदर बुलंदी फरार
अबोहर, 03 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना 1 के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई रणजीत सिंह ने विवया वासी नानक नगरी गली नं. 4 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 101, 02.06.2024 भांदस की धारा 451, 323, 354, 379, 34 आईपीसी के तहत इंद्रजीत भंडारी पुत्र तिलक राज, सुंदर बुलंदी पुत्र तिलकराज वासी आनंद नगरी गली नं.2 व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में इंद्रजीत भंडारी को गिरफ्तार कर न्यायाधीश डयूटीमैजिस्ट्रेट चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
मेन बाजार गली नं. 12 के प्रधान मदन लाल डोडा व अन्य लोगों ने विवया के पिता कृष्ण लाल तनेजा से कमेटियों के पैसे लेने थे जिसके चलते सभी इकट्ठा होकर उनकी दुकान पर गए। जिसके बाद तूं तूं मैं मैं हो गई और केवल कृष्ण के साथ मारपीट की गई। मामला करीब 1-2 करोड़ रूपये कमेटियां लेन-देने का बताया जा रहा है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगाये हैं। कैमरे की डीवीआर सुंदर बुलंदी उतार रहे हैं। लडक़ी द्वारा आरोप लगाये गये हैं वह सही हैं या गलत इसकी जांच जारी है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि लडक़ी ने झूठे आरोप लगाये हैं। यदि जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। इंद्रजीत भंडारी व सुंदर बुलंदी को फंसाने में अबोहर के राजनेताओं का हाथ भी बताया जा रहा है।
फोटो:2 पुलिस पार्टी व इंद्रजीत भंडारी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.