पंजाब 04 अक्टूबर 2023* नशा बेचने वाले मेडीकलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी अवतार सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 04 अक्टूबर 2023* नशा बेचने वाले मेडीकलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी अवतार सिंह, डीएसपी अरूण मुंड
गांव राजांवाली में आर.के. मेडीकोज पर मिली नशीली गोलियां, किया सील
अबोहर, 04 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह नार्कोटिक्स क्राईम एंड वीमैन द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन के नेतृत्व में नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने ट्रग इंस्पैक्टर सुषीन मित्तल के साथ मिलकर सीतो रोड पर पीएनपी व एक अन्य मेडीकल पर छापा मारा व तलाशी ली गई। वहां कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला। दूसरी ओर गांव राजांवाली के आर.के. मेडीकोज पर छापा मारा जहां कुछ नशीली दवाईयां बरामद हुई। ड्रग इंस्पैक्टर ने रिकार्ड चैक किया। ड्रग इंस्पैक्टर ने मेडीकल को सील कर दिया। डीएसपी अवतार सिंह व डीएसपी अरूण मुंडन ने मेडीकल संचालकों को कहा कि कोई मेडीकल संचालक किसी नशेड़ी को सिरंजें देता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। नशे की ओवरडोज से अनेकों मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रोज पहले सेठी पैलेस के निकट भी एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि उक्त युवक ने किससे सिरंजें ली थी। उन्होंने सरपंचों पंचों से अपील की है कि वह युवाओं को नशों से बचाने में पुलिस का सहयोग दें।
फोटो: जानकारी देते डीएसपी व मेडीकलों पर जांच करते।

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।