पंजाब 04 अक्टूबर *त्यौहारों को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा चैकिंग जारी
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): दीपावली व दशहरे के पावन अवसर को लेकर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर चैकिंग जारी है। रेलवे डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा, रेलवे थाना अबोहर के प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई वधावा सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, दया सिंह, भजन लाल व अन्य पुलिस ने अबोहर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चैकिंग की। डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा ने कहा कि यदि कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। लावारिस वस्तु को छेड़ें न।
फोटो:4, चैकिंग करते रेलवे पुलिस व डीएसपी व थाना प्रभारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं