पंजाब 03 दिसम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में सुभाष काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 03 दिसम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में सुभाष काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 02 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दिवाली के त्यौहार पर घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में सुभाष पुत्र मांगी राम वासी आर्य नगरी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नगर थाना पुलिस ने राजकुमार पुत्र मोहन लाल वासी गली नं.9 आहूजा कालोनी के बयानों पर उनके घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 118, 14.11.23 भांदस की धारा 458, 380, 427, 323, 148, 149 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 4बी पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*