August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 02 सितंबर 2023* अजीमगढ़ में हत्या के मामले में पिता व दो पुत्रों सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पंजाब 02 सितंबर 2023* अजीमगढ़ में हत्या के मामले में पिता व दो पुत्रों सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पंजाब 02 सितंबर 2023* अजीमगढ़ में हत्या के मामले में पिता व दो पुत्रों सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 02 सितंबर 2023* अजीमगढ़ में हत्या के मामले में पिता व दो पुत्रों सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा : एसपीडी मनजीत सिंह
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडल ने बताया कि अजीमगढ़ में सुनील कुमार व भाया की हत्या के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक के पिता भजन लाल पुत्र गुणपतराम वासी आहूजा कालोनी अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 99, 2.09.23, भांदस की धारा 302, 148, 149 के तहत परमिंद्र सिंह उर्फ विनू व उसके भाई रूपिंद्र उर्फ मिटू पुत्रान कृष्ण लाल निहंग व कृष्ण लाल व अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए स्टाफ व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि अबोहर के अजीमगढ़ मोहल्ले में एक युवक की तेजधार हथियारों से ताबबड़तोड हमला कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार रात की है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल में रखवाया है व जांच व हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार सुनील कुमार पुत्र भजन लाल 25 साल अजीमगढ़ की गली नंबर 10 निवासी सेलून का काम करता था। उसे कबूतर पालने का शौंक था। वह शुक्रवार रात को अपने घर में अपने दो दोस्तों को कबूतरों के खुड्डे दिखा रहा था कि इस दौरान कोई युवक आया व उसे बाहर बुलाया व उसे बातों बातों में थोड़ी दूर ले गया जहां 20-25 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। सिर पर कापों से 15-20 वार किए गए जिससे उसकी खोपड़ी छलनी छलनी हो गई। मोहल्ले में शौर होने पर लोग एकत्रित हुए तो हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए। घटना का पता चलते ही परिजन मोके पर पहुंचे व उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्प्ताल में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मोहल्लें में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मृतक सुनील की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उसके तीन माह की एक बच्ची है। मृतक सेलून का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था।

फोटो: जानकारी देते एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह, जांच करती पुलिस व फाईल फोटो मृतक

Taza Khabar