May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 02 फरवरी *राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहत द्वारा पंजाब की आन-बान और शान बरकरार रखने के लिए पंजाबियों को एकजुट होने का न्योता

पंजाब 02 फरवरी *राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहत द्वारा पंजाब की आन-बान और शान बरकरार रखने के लिए पंजाबियों को एकजुट होने का न्योता

पंजाब 02 फरवरी *राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहत द्वारा पंजाब की आन-बान और शान बरकरार रखने के लिए पंजाबियों को एकजुट होने का न्योता
— फाजिल्का में सरहदी गांवों के पंचों सरपंचों के साथ किया संवाद
— फाजिल्का प्रशासन द्वारा सरहदी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा
— कहा 106 गांवों में बनीं नागरिक सुरक्षा कमेटियां
अबोहर, 02 फरवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहत ने पंजाब की आन-बान और शान बरकरार रखने के लिए समूह पंजाबियों को एकजुट होने का न्यौता दिया है। वह आज यहां जिले के सरहदी गांवों के पंचों सरपंचों और अन्य गणमान्यों के साथ संवाद कर रहे थे। राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा की पंजाब का गौरवशाली इतिहास रहा है और आजादी के बाद देश को अनाज उत्पादन में आत्म निर्भर करने में पंजाब की अहम भूमिका रही है। यहां की विरासत बहुत अमीर है और इस की मिट्टी का कण-कण बलिदान का कहानी कहता है परन्तु हमारे पड़ौसी मुल्क द्वारा नशे के द्वारा हमारी जवानी पर हमला करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने दुशमन देश की इन चालों खिलाफ लोगों को जागरूक होने की अपील करते कहा की जब हम समाज के बुरे अनसरों खिलाफ पुलिस को सूचना देंगे तो ही यह तानाबाना तोड़ सकते हैं। राज्यपाल ने फाजिल्का सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए प्रयासों की जोरदार प्रशंसा करते कहा कि जिले में 106 गांवों में नागरिक सुरक्षा कमेटियां बनीं हैं जिनके द्वारा सरहदी इलाकों में सुरक्षा एंजसियों के साथ-साथ अब आम लोग भी बुरे अनसरों प्रति चौकसी रख रहे हैं। उन्होंने सरपंचों को और चौकस रहने की अपील करते कहा की नशे की तस्करी, ड्रोन गतिविधि की सूचना देने वाले की पहचान गुप्ता रखी जाएगी। उन्होंने कहा की फाजिल्का जिले में पिछले समय में पुलिस ने बड़ी बरामदगियां की हैं, इस के साथ भागे का कमर तोडऩे में सहायता होगी। राज्यपाल ने विदेशी धरती पर बैठ पंजाब की भाईचारक सांझ और देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की रची जा रही साजिशें प्रति भी लोगों को सुचेत किया और कहा की पंजाब के देश भक्त लोग ऐसे लोगों के अब बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा की पंजाबियों के लिए हमेशा ही राष्ट्र हित सर्वोच्च रहा है। बाद में गांवों के सरपंचों द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा की तारबंदी जीरो लाइन के नजदीक लेकर जाने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है जबकि किसानों की मांग अनुसार बीएसएफ को भी हिदायत की गई है की तारबंदी के पार खेती करने जाने वाले किसानों की मुश्किलों का तरजीही आधार पर हल किया जाए। राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहत ने इस मौके किसानों को वैकल्पिक फसलें खास कर मोटे अनाजों की खेती करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि कम पानी वाली फसलों की काश्त किए जाएं, बूंद बूंद सिंचायी प्रणाली अपनाने और नयी खेती तकनीकों के साथ खेती करके किसान अपनी आमदन में विस्तार कर सकते हैं। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते राज्यपाल ने बताया की उनके द्वारा केंद्र सरकार को लिखा गया है की अग्निपथ योजना में पंजाब के नौजवानों की हिस्सेदारी बढाई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सरहदी इलाके के आर्थिक विकास के लिए भी उनके द्वारा केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी गई है। उन्होंने सादकी चौकी पर ऊंचा तिरंगा लगाने की बात भी इस मौके कही। इससे पहले मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को यहां पहुंचने वर स्वागत करते बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा फैसला किया गया है कि पुलिस विभाग में हर साल 2200 पोस्टों की भर्ती लाजिमी तौर पर की जाया करेगी। इस के साथ नौजवान लगातार अपने बौद्धिक और शारीरिक तंदरुस्ती प्रति जागरूक रहेंगे। इसके अलावा बाकी विभागों में भी सरकार द्वारा लगातार भर्ती की जाएगी जिससे हमारी जवानी को रचनात्मिक कार्यो में लगाया जा सके। इस मौके डिप्टी कमिश्नर डा: सेनू दुग्गल ने समागम में पहुंचने के लिए जिले द्वारा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सहित सब का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन लोगों की बेहतरी के लिए पूरी तनदेही के साथ काम करता रहेगा। इस दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सरहदी इलाके में नशा रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों संबंधी एक प्रदर्शनी भी देखी। इस मौके उन के साथ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और राखी गुप्ता भंडारी प्रिंसिपल सचिव टू गवर्नर भी उन के साथ फाजिल्का पहुंचे। इस मौके अबोहर के विधायक संदीप जाखड़, डीआईजी रणजीत सिंह, एसएसपी भुपिंन्दर सिंह सिद्धू, एडीसी संदीप कुमार और मनदीप कौर भी उपस्थित थे।
ोटो: बनवारी लाल पुरोहित


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

About The Author