पंजाब 02 जनवरी 2024* नगर निगम द्वारा हाऊस टैक्स बिना जुर्माने भरने का लोगों ने उठाया लाभ
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* नगर निगम द्वारा हाऊस टैक्स बिना जुर्माने भरने का लोगों ने उठाया लाभ
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर निगम ने शहरवासियों को हाऊस टैक्स व अन्य बिल आदि बिना जुर्माने के भरने के लिए 30 व 31 दिसंबर को छूट दी थी जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। 30 व 31 दिसंबर को शहरवासियों ने काफी संख्या में नगर निगम पहुंच कर अपना हाऊस टैक्स व अन्य बिल बिना जुर्माने के भरे व नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
फोटो:3, नगर निगम में हाऊस टैक्स व अन्य बिल भरते शहरवासी
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका।
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी