पंजाब 02 अप्रेल 2024*घर में घुस कर महिला पर कातिलाना हमला करने व लूटपाट करने वाले 5 आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड प
पांचों आरोपियों के खिलाफ धरा 307 व 397 की बढ़ौतरी की गई
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): फाजिल्का की एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन व एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि अबोहर गली नं. 10 चौथे चौक पर विजय नागपाल पत्नी तेज प्रकाश नागपाल के घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट के मामले में 5 आरोपियों विक्रम उर्फ विजय पुत्र राम प्रताप, साजन कुमार पुत्र रामस्वरूप, राजकुमार पुत्र कान्हा राम वासी केराखेड़ा सदर थाना अबोहर व विक्रमजीत पुत्र शेर सिंह वासी घल्लू थाना खुईखेड़ा बोदीवाला, दीपू पुत्र नैनपाल वासी बजीतपुर कटियांवाली थाना खुईखेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने सभी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसएसपी ने बताया कि लूटपाट की साजिश करने वाला विक्रम किसी समय इनके पास मुनीमी का काम करता था। जिसने यहां काम छोड़ दिया था। विक्रम ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय नागपाल पत्नी तेजप्रकाश के घर में घुसकर हमला कर दिया और लूटपाट की। उसके पति तेज प्रकाश ने विजय नागपाल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने विजय नागपाल के बयानों पर मुकदमा नं. 57, 31.3.24 भांदस की धारा 452, 354, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 व 397 की बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी गुरदीप सिंह, डीएसपी डी रछपाल सिंह, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाया और पांच आरोपियों को काबू किया है। लूटा हुआ सामान भी बरामद किया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लगा ग्रहण।*
रोहतास29सितम्बर25* दर्दनाक सड़क दुघर्टना ऑटो व ट्रक में जोरदार टक्कर, दो बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना छाता