पंजाब 01 नवम्बर 2023* लूटपाट व मारपीट के आरोपी अमन कुमार को पुलिस ने किया काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 नवम्बर 2023* लूटपाट व मारपीट के आरोपी अमन कुमार को पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 01 नवंबर (शर्मा/सोनू): नार्कोटिक्स रेंज सैल के डीएसपी अतुल सोनी की टीम व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी सीडफार्म के प्रभारी हरमेश कुमार, एएसआई बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कई मामलों में भगौड़ा आरोपी अमन कुमार पुत्र रवि कुमार वासी संतनगरी अबोहर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अमन कुमार पुत्र रवि कुमार के खिलाफ लूटपाट व एनडीपीएस एक्ट, इरादा कत्ल व कई मामलों में भगौड़ा था। पुलिस ने उसे आज उसे काबू किया है। उसके खिलाफ 14 के करीब मामले दर्ज हैं जिसमें तीन मामलों में अमन कुमार को काबू किया गया है। आरोपी को आज न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जायेगा और पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*