पंजाब 01 अक्टूबर 2023* 326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 अक्टूबर 2023* 326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 326 के मामले में जजनप्रीत उर्फ केपू पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी नई आबादी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने रोहित उर्फ कन्नू पुत्र सुभाष के बयानों पर उसपर हमला करने के आरोप में मुकदमा नं.88, 24.10.21 भांदस की धारा 326, 341, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में जजनप्रीत उर्फ केपू फरार चल रहा था। केपू ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुआ था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया4अगस्त25*बनकटा में शिवालय पर गिरा ठनका, दो भागों में खंडित हुआ शिवालय, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*