पंजाब २४ दिसम्बर २०२४* एडवोकेट सनजोत बराड़ के निधन पर बार एसो. ने शोक व्यक्त किया, अंतिम अरदास 26 दिसंबर को
अबोहर, 24 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): बार एसोसिएशन अबोहर के सदस्य एडवोकेट संजोत सिंह बराड़ के निधन पर समूह पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। एडवोकेट सनजोत सिंह बराड़ की आत्मिक शांति के लिए सहज पाठ का भोग व अंतिम अरदास 26 दिसंबर को 12 से 1 बजे तक गांव चननखेड़ा बराड़ फार्म हाऊस पर होगा। इसी सिलसिले में सोमवार को बार रूम में दो मिनट का मौन रखकर संजोत सिंह बराड़ की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सचिव गौरी शंकर माकड़, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश राजौरा अलावा आरएस फोर, बीएस हेयर, दर्शन बराड़, महेंद्र पाल तिन्ना, नवीन वाट्स, जयदयाल कांटीवाल, हरप्रीत सिंह, प्रवीण धंजू, प्रकाश बराड़़, धर्मेन्द्र बराड़, जस्सा बराड़, हरजिंदर राणा, गुरप्रीत सेखों, विक्रम कंबोज, रिदम वधवा, प्रेम कांटीवाल, राहुल छाबड़ा, मनदीप सिंह, रमन दियो, वरिंदर संधू, अजीत पाल संधू, पूजन गावड़ी, मंजीत जसूजा, साहब राम टांक, गुरसेवक सिद्धू, सुखजीत सिंह दानेवालिया, जतिंदर भोभरिया, जेएस संधू, विक्रम राजपूत, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, मनी राम, दविंदर सिंह, हरमोहिंदर पाल, आंनद गुप्ता, अंजना, सिमरण सोढ़ी, अभिलाषा, प्रवीण, सुनीता रानी, नेहा, निधि बेरी, श्रुति, जैसमीन, सुनीता, सुजाता आदि उपस्थित थे।
फोटो:5, शोक व्यक्त करते वकील व सनजोत बराड़
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें