नोयडा07नवम्बर24*जेवर एयरपोर्ट पर 20 मार्च से 17 अप्रैल के बीच शुरू होगी उड़ानें, 15 नवंबर से शुरू होगा रनवे का ट्रायल*
नोएडा।जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 2025 में 20 मार्च से 17 अप्रैल के बीच इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। पहले दिन 30 फ्लाइटें ऑपरेट होंगी।इनमें 25 डोमेस्टिक, 3 इंटरनेशनल और 2 कार्गो फ्लाइट हैं। 15 नवंबर से इस एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल भी शुरू होने जा रहा है।ट्रायल के दौरान रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइट उतारी जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल फ्लाइटों के ऑपरेशन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है।कैलिब्रेशन फ्लाइट का अप्रूवल DGCA ने कर दिया है।लगातार एक महीने तक रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइटें उड़ान भरेंगी।इसका डेटा DGCA की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा 90 दिनों के अंदर उस डेटा पर अप्रूवल आ जाएगा।लाइसेंसिंग इस प्रोसेस की आखिरी कड़ी है।इसके बाद किसी भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन की परमिशन मिल जाती है।फ्लाइट शेड्यूलिंग में 3 इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल है। पहले दिन इस एयरपोर्ट से 3 इंटरनेशनल फ्लाइटें यूरोप के लिए उड़ान भरेंगी।
बता दें कि औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं,लैंडिंग सिस्टम का भी अप्रूवल आ चुका है,कैलिब्रेशन का भी अप्रूवल हो गया है, रनवे का अप्रूवल ऑलरेडी हो चुका है।अब कोई चीज बाकी नहीं रह गई है।फॉग सीजन 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक और कई बार 15 फरवरी तक रहता है।इसलिए ऑपरेशन की डेट मार्च में रखी गई है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें