July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नैनीताल2जुलाई24*लालकुआँ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, दर्जनों घर डूबे पानी में,

नैनीताल2जुलाई24*लालकुआँ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, दर्जनों घर डूबे पानी में,

नैनीताल2जुलाई24*लालकुआँ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, दर्जनों घर डूबे पानी में,

रिपोर्टर जफर अंसारी स्थान लाल कुआं

लालकुआँ :- पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के बाद अब मैदानी क्षेत्रो में भी बरसात ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।रात करीब 12:16 बजे शुरू हुई तेज बरसात के बाद देर रात करीब 2:16 बजे काशीपुर रेल लाईन की ओर से पानी के जनसैलाब से हड़कम्प मच गया लोग गहरी नींद में सोये हुए थे कि खड्डी मौहल्ले में अत्यधिक पानी आने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई जिससे लोगों ने बमुश्किल एक दूसरे के सहारे से घरों से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन घरों में रखा राशन कपड़े आदि सामान पूरी तरह से पानी में बह गया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया गनीमत रही की बरसात के तेज बहाव में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई खड्डी मौहल्ले में रहने वाले गरीब परिवार के घर पानी में डूब कर जलमग्न हो गये।लेकिन देर रात में इन गरीब परिवारों की सुध लेने कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी नही पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है देर रात प्रभावित लोगों ने निकटवर्ती गुरूद्वारे में ठहरने को कई बार प्रयास किये लेकिन सेवादारों द्वारा बिना अनुमति के गुरूद्वारा परिसर में घुसने नही दिया जिसके बाद परेशान प्रभावित लोग गुरुद्वारा गेट पर और कुछ लोग रेलवे पटरी के किनारे ही बसेरा बनाकर बरसात से बचते नजर आये। वही अत्यधिक बरसात के पानी से रेलवे पटरियां पूरी तरह से डूब गई जिससे बरेली की ओर से आने वाली मालगाड़ी ट्रेन को दो किमी वीआईपी गेट के पास एहतियात के तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.