नालंदा19मार्च25*जमीन कारोबारी की हत्या, 24 मार्च को होनी थी शादी, पैर में ईंट बांधकर कुएं में फेंका,*
संवाददाता जुबेर आलम की खास खबर यूपीआजतक
*बिहार* : नालंदा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, ताजा मामला राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर मोहल्ले का है। जहां रिटायर्ड आर्मी जवान के जमीन कारोबारी पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई, अपराधियों ने हत्या कर उसके शव के हाथ-पैर बांधकर पत्थर के साथ कुआं में फेंक दिया, मृतक की पहचान नई पोखर मोहल्ला निवासी फौजी स्व. विजय सिंह के 32 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ झुन्नू के रूप में की गई है। नीरज जमीन का कारोबारी था, 24 मार्च को शादी होने वाली थी। इससे परिवार में खुशी का माहौल था। अचानक उसकी हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी, पुलिस एफएसएल की टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
नई दिल्ली 18अप्रैल25 राष्ट्रपति के बाद टॉप नेताओं से मिले PM, अध्यक्ष से कैबिनेट तक होगा कुछ बड़ा?.
नई दिल्ली18अप्रैल25: मां-बाप की मर्जी के बगैर शादी करने वाले को नहीं दे सकते सुरक्षा*
नोएडा :18अप्रैल25* पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर लुटेरे से मुठभेड़।