*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
*रिस्क वाला इश्क*
नांगपुर3जून25*पादरी की मुहब्बत मे सरहद पार कर पाकिस्तान पहुँची सुनीता अरेस्ट.. ISI कनेक्शन खंगाल रही पुलिस, BSF ने किया पुलिस के हवाले*
*ऑनलाइन इश्क के चक्कर में फंस कर पाकिस्तान पहुंच गई नागपुर की 43 वर्षीय सुनीता जांगड़े को अमृतसर पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचवें दिन नागपुर पुलिस के हवाले कर दिया है।*
*थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसे लेने के लिए नागपुर से चार पुलिस कर्मी, जिसमें दो महिलाएं तथा दो पुरुष थे, यहां आए थे। सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।*
*नागपुर की 43 वर्षीय महिला सुनीता जामगड़े ने प्यार में पागल होकर पाकिस्तान के एक पादरी से ऑनलाइन संपर्क में आई और उससे प्रेम करने लगी। अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घूमने के बहाने वह लेह-लद्दाख पहुंची। उसके मन में पाकिस्तान के पादरी से मिलने की चाह थी।*
*14 मई को सुनीता ने अपने बेटे को होटल के कमरे में छोड़कर करगिल के सीमावर्ती गांव हुंदरमन से पाकिस्तान की सीमा पार कर दी। वहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जब सुनीता ने अपनी मंशा बताई तो संभवत: पहली बार पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अटारी बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के हवाले कर दिया था। सीमा सुरक्षा बल ने जब पूछताछ की तो सुनीता ने बताया कि वह पाकिस्तान में रहने वाले एक पादरी से प्यार करती है और उससे मिलने के लिए सीमा पार की थी।*
*बता दे कि सरहद पार प्यार की कहानियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी पाकिस्तानी महिला भारतीय पुरुषों से प्यार कर बैठती हैं, तो कभी पाकिस्तानी पुरुष भारतीय महिलाओं को अपने प्रेमपाश में फंसाने का कुप्रयास करते हैं seema haider*
*जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं…*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा