नई दिल्ली5दिसम्बर24*रेलवे वेंडर्स पर सरकार की ज्यादती कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे : संजय दीना पाटिल
नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में अखिल भारतीय रेलवे खान-पान लाइसेंसीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल महाराष्ट्र स्थित लोकसभा सांसद संजय दीना पाटिल से मिला। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता द्वारा सांसद श्री पाटिल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं रेलवे खान पान पर सरकार की नीतियों पर चर्चा की कि किस प्रकार सरकार गरीब लोगों को उजाड़ने के लिए नई नई नीतियों पर कार्य कर रही है। इस पर सासंद श्री पाटिल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सरकार को इस मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उनकी बात वे संसद के पटल पर उठाकर सरकार को गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम करने के लिए बाध्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर सरकार द्वारा वेंडर्स पर की जा रही ज्यादती के लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो वे उससे भी गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोगों ने सांसद संजय दीना पाटिल का सम्मान किया
प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय पदाधिकारी/ कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री महबूब आलम लारी, उदय सिंह, सीताराम शर्मा, हरि किशन, मुरारी लाल यादव, रवि कुमार, राज कुमार, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र मोहन, मुकेश गुप्ता,चेतन गुलाटी, नरेंद्र चौधरी, नरेश गुप्ता, सुरेन्द्र सोनकर, मनसा राम, चंद्र शेखर, अनील गुप्ता, महिरा बेगम, विजय माथुर, रिपु दमन गुलाटी आदि उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने आज लोकसभा सांसद सर्वश्री सनातन पाण्डेय जी एवं रमा शंकर राजभर उर्फ़ विधार्थी जी से से भी मुलकात की l
इस अवसर पर विशेष तौर पर उड़ीसा से विशेष आग्रह पर पधारे वरिष्ठ पत्रकार ए.पी. दास एवं गाजियाबाद से पत्रकार अशोक कौशिक का भी एसोसिएशन के आग्रह पर माननीय सांसद द्वारा विशेष सम्मान किया गया।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार