*नई दिल्ली29मई25*पीएम मोदी का दो दिनों में चार राज्यों का दौरा, आज यहां देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात..!*
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय (29 व 30 मई) यात्रा पर बंगाल, सिक्किम, बिहार व उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
2. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह इन राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
3. इसी के साथ कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
*पीएम मोदी गुरुवार 29 मई को सिक्किम की राजधानी गंगटोक और बंगाल के अलीपुरद्वार के दौरे पर आ रहे हैं।*
More Stories
आरा बिहार31जुलाई25*आरा: में दिल दहला देने वाला दृश्य,बेटे को जिंदा करने की मां की बेबस कोशिश,
मथुरा 31 जुलाई 25* राया ब्लाक के माले में गंदगी का आलम सफाई कर्मचारी गांव में ढूंढने से भी नहीं मिले