नई दिल्ली28 अप्रैल25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.
➡लखनऊ-यूपी की 4 हस्तियों को मिला ‘पद्म श्री’ सम्मान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई द, शिक्षक डॉ.श्याम बिहारी अग्रवाल को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार, लेखक हृदय नारायण दीक्षित को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार, शिक्षा जगत के प्रकाश स्तंभ ‘गणेश्वर शास्त्री को ‘पद्म श्री’ , प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ.सत्यपाल सिंह को ‘पद्म श्री’
➡लखनऊ – मंत्री असीम अरुण का अखिलेश यादव का पलटवार, पहलगाम की घटना में अखिलेश यादव कानपुर नहीं गए-असीम, माफिया के मरने पर फातिया पढ़ते है और जाते है- असीम, बुलडोजर शक्ति और सख्ती के प्रतीक है- असीम अरुण, अखिलेश जी की सरकार में न सख्ती थी न शक्ति-असीम, सपा सरकार में बाबा साहब का अपमान हुआ- असीम, हमने शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प किया है- असीम, ‘आज सरकारी स्कूल कॉलेज में भर्ती की सिफारिश आती है’, शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है- असीम, यही कारण बेरोजगारी दर 3% से कम है यूपी में-असीम , पुलिस की भर्ती हमने बड़े पैमाने में की है- असीम, PCS जे की परीक्षा रिकॉर्ड 8 माह में पूरी हुई-असीम, ‘योगी जी ने डबल बजट देकर छात्रों को छात्रवृति दी’
➡लखनऊ – डॉ.माद्री काकोटी के खिलाफ हसनगंज थाने में FIR दर्ज, ABVP ने डॉ.माद्री काकोटी के खिलाफ दी गई थी तहरीर , राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने की धाराओं में मुकदमा , कई गंभीर धाराओं में हसनगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा , विवि में भाषा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं डॉ माद्री
➡लखनऊ के महानगर में 3 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के झांसे में लेकर टप्पेबाजी करते थे शातिर,एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया गया
➡लखनऊ -फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की स्टार कास्ट लखनऊ पहुंची, फिल्म का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे राजकुमार राव, अभिनेता राजकुमार राव,अभिनेत्री वामिका गब्बी लखनऊ में
➡लखनऊ – पहलगाम में भारतीय टूरिस्टों की हत्या करने का मामला, मेडिसिन मार्केट के कारोबारियों ने निकाला मशाल जुलूस , जलती मशाल और तिरंगा लेकर मशाल जुलूस निकाला, पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, मेडिसिन मार्केट से परिवर्तन चौराहे तक किया प्रदर्शन
➡लखनऊ-CM योगी ने गणेश्वर शास्त्री द्राविड जी को बधाई दी, ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री से सम्मानित किया
➡कानपुर – शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे भाजपा नेता दिनेश शर्मा, पहलगाम हमले में मारे गए थे शुभम द्विवेदी , परिवार से मिलकर दिनेश शर्मा ने दी सांत्वना, सरकार के आतंकवाद विरोधी कदमों की सराहना की, केंद्र व राज्य सरकार की ओर मदद का आश्वासन दिया
➡उन्नाव – राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का अखिलेश यादव पर पलटवार, विपक्ष बहुत छोटी मानसिकता के साथ काम कर रहा- नितिन, पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही दर्दनाक है- नितिन , पाकिस्तान के पोषण में कायरतापूर्ण कार्य किया गया- नितिन, पाकिस्तान को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा- नितिन
➡अयोध्या – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, एक राष्ट्र एक चुनाव को पूरा देश सहमत- मंत्री, पीएम की नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी-मंत्री, “एक राष्ट्र एक चुनाव” के समर्थन में कार्यक्रम, परमहंस डिग्री कॉलेज में आयोजित था कार्यक्रम
➡गोरखपुर – डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या का गोरखपुर दौरा कल, करीब 11 बजे शर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी CM , पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि से करेंगे मुलाक़ात, गोरख़पुर विश्वविद्यालय जाएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद , एक राष्ट एक चुनाव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल होंगे
➡वाराणसी-30 अप्रैल को संघ प्रमुख मोहन भागवत का वाराणसी दौरा, वाराणसी में अक्षय कन्यादान महोत्सव में होंगे शामिल, अक्षय तृतीय पर 125 कन्याओं का होगा विवाह, नवागत जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा, भेलूपुर स्थित शंकुलधरा के पास है महोत्सव स्थल
➡प्रयागराज-धारदार हथियार से गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या, रिटायर्ड अधिकारी और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के CCTV खंगालने में जुटी, पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक संदिग्ध की हुई पहचान, जनपद के नैनी इलाके का है पूरा मामला
➡सीतापुर-अवैध रूप से बन रही मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कराया शांत, पुलिस ने मस्जिद निर्माण के काम को भी रुकवाया, सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का है मामला
➡कन्नौज -नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्रुखाबाद, औरैया और जिले के कई युवाओं से ठगी, शिकार हुए लोगों ने एजेंट युवक को घेरा, पीड़ित एजेंट युवक ने दो के खिलाफ दी तहरीर, गुरसहायगंज के आशीष और इंदरगढ़ के विमल पर आरोप, दोनों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में पीड़ित की तहरीर
➡प्रयागराज – डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हुई हत्या, बुजुर्ग अरुण कुमार के बाद पत्नी मीना की भी मौत , घायल पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत, बिजली का काम करने आए इलेक्ट्रीशियन पर शक, एडीए कॉलोनी में बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते थे, फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौजूद, पुलिस मौके पर जांच कर रही, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही, जनपद के नैनी के ADA कॉलोनी का मामला
➡मुजफ्फरनगर – रोहित शेट्टी पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज, खतौली थाने से जिला बदर BJP कार्यक्रम में मौजूद, कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ का गुर्गा है रोहित शेट्टी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के पीछे खड़ा रोहित, एक कार्यक्रम के दौरान सुशील मूंछ का बेटा भी है साथ, सोशल मीडिया पर आज के कई फोटो हुए वायरल, मुजफ्फरनगर की खतौली अशोक मार्केट का मामला
➡श्रावस्ती – अवैध मदरसों के विरुद्ध तीसरे दिन भी एक्शन, अब तक कुल 32 अवैध मदरसों पर लगे ताले , तीसरे दिन भिनगा तहसील के 5 मदरसे सीज , जमुनहा तहसील के 6 और मदरसों पर हुई कार्रवाई , अबतक कार्रवाई में तहसील भिनगा के 14 मदरसे सीज, कार्रवाई में SDM ,खंड शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद, इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों में थे अवैध मदरसे
➡अलीगढ़ – प्रेमी संग भागी महिला अंजुम लौटी वापस, अपने चार बच्चों को भी अपने साथ ले गई थी, प्रेमी तौहिद, बच्चों संग पुलिस को किया आत्मसमर्पण, 6 दिन आगरा में घूमने के बाद लौट आये अलीगढ़, महिला अंजुम ने पति शाकिर संग जाने से किया इनकार, आरोपी प्रेमी तौहीद को पुलिस ने कस्टडी में लिया, ₹1.07 लाख नगद और ज्वैलरी ले जाने की बात नकारी, रोरावर थाना इलाके के जलालपुर का मामला
➡आगरा – रेस्टोरेंट संचालक के भाई की हत्या का मामला, सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बिरयानी को लेकर कहासुनी के बाद हुई थी हत्या, हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक अन्य आरोपी मनोज चाहर को भी किया गिरफ्तार, मनोज चाहर ने एक फर्जी वीडियो बना किया था वायरल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स द्वारा झूठी खबर फैलाई- पुलिस, प्रियांश यादव और शिवम बघेल ने की थी गुलफाम की हत्या, मुठभेड़ के दौरान आरोपी प्रियांश और शिवम गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल,थाना ताजगंज पुलिस,सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
➡दिल्ली – सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को चंद्रशेखर आजाद ने पत्र लिखा , पहलगाम आतंकी हमले पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की
➡दिल्ली – केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सीएम धामी, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए शुभकामनाएं दी, देवबंद-रुड़की रेल लाइन परियोजना के लिए जताया आभार
————————————————————————————
More Stories
सहारनपुर28अप्रैल25सेंट मैरी एकेडमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*
जहानपुर 28अप्रैल28 लोगो के घर जल गये पशु जल गये
जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।