March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28फरवरी25*KIIT की छात्रा प्रकृति लमसाल की आत्महत्या प्रकरण।

नई दिल्ली28फरवरी25*KIIT की छात्रा प्रकृति लमसाल की आत्महत्या प्रकरण।

नई दिल्ली28फरवरी25* KIIT की छात्रा प्रकृति लमसाल की आत्महत्या प्रकरण।

नई दिल्ली से कैमरामैन दिनेश सिंह के साथ अनुष्का बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक

नई दिल्ली*16 फरवरी को कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में प्रकृति लमसाल नाम की एक विद्यार्थी ने आत्महत्या कर ली जो की बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। जांच के बाद आत्महत्या करने का कारण जो था वह एक लड़के के साथ संबंध में थी कुछ समय से और जब रिश्ता खराब होने लगा तो प्रकृति लमसाल ने रिश्ता खत्म करने की कोशिश करी और लड़के ने इनकार करते हुए लड़की को ब्लैकमेल कर और गाली गलौज करके उसकी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जब यह समस्या लेकर प्रगति लमसाल अपने कॉलेज के मैनेजमेंट तक पहुंची तो मैनेजमेंट ने कोई कदम नहीं उठाया और मजबूरन 16 फरवरी की रात जब कॉलेज में एक कंसर्ट चल रहा था तब अपने कमरे में आत्महत्या कर ली और इतना ही नहीं आत्महत्या कर लेने के बाद उसे लड़के को उसके घर भेज दिया गया। नेपाल से आए सभी विद्यार्थियों को तुरंत कॉलेज खाली करने का आदेश दे दिया गया। विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ कर आया गया और जाने को बोल दिया गया और जिन कॉलेज विद्यार्थियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई धरना प्रदर्शन कर उनको लाठियां से मार मार कर घायल कर दिया गया। जब इस केस के मुजरिमों को पकड़ा गया तो उनको शाम तक बेल मिल गई।
क्या यह बड़ा सवाल नहीं है कॉलेज के मैनेजमेंट पर?
क्या आप माता-पिता अपने बच्चों को बिना किसी परेशानी के पढ़ने के लिए भेज पाएंगे?
आखिर कॉलेज मैनेजमेंट पर नहीं तो बच्चे किस पर विश्वास करेंगे और माता-पिता किसके भरोसे अपने बच्चों को कॉलेज भेजेंगे?
कैमरा पर्सन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट
कनॉट प्लेस से।
28 फरवरी 2025

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.