July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर12 बजे की बड़ी खबरें

नई दिल्ली28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर12 बजे की बड़ी खबरें

नई दिल्ली28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर12 बजे की बड़ी खबरें

[28/06, 11:22 am] +91 94566 47591: *लोकसभा में नीट परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा*
.
संसद बारह बजे तक स्थगित.
[28/06, 11:23 am] +91 94566 47591: *बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. किशनगंज जिले में भी एक पुल गिरने का मामला सामने आया है. बीते 10 दिनों में पुल गिरने की यह चौथी घटना है. इससे पहले अररिया, सिवान और मोतिहारी में भी पुल ढहा था. ऐसे में अब पुल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लग गए हैं.*
[28/06, 11:34 am] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज औरैया*

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत ,

महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम ,

महिला आज सुबह गई थी खेत पर उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मौत ,

परिजन आनन- फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल ,

जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही महिला को किया मृत घोषित

फफूंद थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव की घटना
[28/06, 11:51 am] +91 94151 97071: 🆔आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “राम मंदिर बन गया है, दिल्ली के तुगलकाबाद में एक गुरु घर था जिसे तोड़ दिया गया था और सरकार ने वादे किए थे कि उसे फिर से बनाया जाएगा, चार साल हो गए हैं लेकिन वह अब भी नहीं बना। केंद्र सरकार बताए कि उसे कब तक बनाया जाएगा।”
[28/06, 11:52 am] +91 94151 97071: *🆔झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दी।*
[28/06, 11:53 am] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “…हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे…”
[28/06, 11:53 am] +91 94151 97071: 🆔तमिलनाडु विधानसभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा लाए गए NEET के खिलाफ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
[28/06, 11:55 am] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर झगड़ा चल रहा है। डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया के खिलाफ, सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के खिलाफ सोचते हैं। कर्नाटक में वित्तीय स्थिति गंभीर है और यह सब कर्नाटक राज्य के प्रशासन पर प्रभाव डाल रही हैं।”
[28/06, 11:56 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अफसोस की बात है। ये नया निर्माण हुआ था। दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच होनी चाहिए।”
[28/06, 11:56 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अफसोस की बात है। उम्मीद करते हैं कि DGCA इसका संज्ञान लेगा। ये क्यों हुआ, कैसे हुआ? ये देश को बताने की जरूरत है।”
[28/06, 11:57 am] +91 94566 47591: *हेमंत सोरेन को मिली जमानत*

जमीन घोटाले में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था; 13 जून को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था
[28/06, 11:57 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे केवल सदन को गिरवी रखना चाहते हैं…”
[28/06, 11:59 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हाल ही में एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। अगर पहली ही बारिश में ये हालत है, इसका मतलब निर्माण कार्य बहुत खराब स्तर का है। सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और यात्रियों की सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए।”

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.