April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28अप्रैल25 पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए लक्ष्मण,पीएम

नई दिल्ली28अप्रैल25 पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए लक्ष्मण,पीएम

*नई दिल्ली28अप्रैल25 पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए लक्ष्मण,पीएम

मोदी से बोले- आतंकियों का सफाया करने का समय आ गया है* नई दिल्ली।रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण के रोल से लोकप्रिय हुए अभिनेता सुनील लहरी पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आहत और बहुत क्रोधित नजर आए। सुनील लहरी ने रामायण धारावाहिक से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

सुनील लहरी ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए विनम्र निवेदन है,अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनका पूरी तरह से सफाया करने का समय आ गया है।

वहीं रामायण धारावाहिक के वीडियो में सुनील लहरी के किरदार लिप-सिंक करता नजर आया,जो इस प्रकार है,इन बातों को छोड़ दीजिए मोदी जी,अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है,देशवासियों पर आतंकियों का आक्रमण,अब हमें उन्हें सबक सिखाना चाहिए।सुनील लहरी की पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट करते नजर आए।एक यूजर ने लिखा कि अभी भी वही जुनून है,आक्रमण,दूसरे यूजर ने लिखा कि आइए मिलकर इस आतंकवाद रूपी असुर का संहार किया जाए।

सुनील लहरी ने एक अन्य पोस्ट में कहा था कि आतंकवाद इंसानियत के नाम पर नासूर है,इस बीमारी को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है,सारी दुनिया को एकजुट होकर इसे जड़ से खत्म करने की ओर कदम उठाना चाहिए,हाल ही में पहलगाम में जो हुआ वह बहुत कष्टदायक है।

इससे पहले रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पोस्ट शेयर कर आतंकियों के हमले में जान गंवाने वालों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। अरुण गोविल ने लिखा था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएं, भारत इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब देगा।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है।फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कलाकारों ने हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.