October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇

*================================*

*1* केंद्र ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, केंद्र के 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा

*2* देशभर में छठ महापर्व की धूम: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, बिहार CM ने अपने आवास से उगते सूरज को दिया उषा अर्घ्य

*3* अयोध्या राम मंदिर का ध्वज आंधी-तूफान में भी फहराएगा, 360 डिग्री घूमेगा; PM मोदी 25 नवंबर को फहराएंगे, 10 हजार मेहमान बुलाए, 3000 रूम बुक

*4* अब भारत में भी बनेंगे सिविल एयरक्राफ्ट SJ-100, रूसी सरकारी कंपनी और HAL के बीच समझौता, UDAN स्कीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है

*5* एसआईआर की घोषणा पर विवाद, राजनीतिक पार्टियों की आपत्ति पर भाजपा बोली- ये देशहित की हर बात के विरोधी

*6* सुप्रीम कोर्ट -अगर हम अपने डॉक्टरों का ध्यान नहीं रखेंगे तो समाज हमें माफ नहीं करेगा’, शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी

*7* संघ की गतिविधियों पर रोक लगाने की कर्नाटक सरकार की कोशिशों को झटका, हाईकोर्ट ने आदेश पर लगाई रोक

*8* जयपुर- हाईटेंशन लाइन से बस में आग, सिलेंडर में ब्लास्ट, 2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; देश में 15 दिन में 5वां बड़ा बस हादसा

*9* दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग लगी, एअर इंडिया का विमान नजदीक खड़ा था, किसी के घायल होने की खबर नहीं

*10* झूठा निकला दिल्ली एसिड अटैक का मामला, छात्रा के पिता ने 3 युवकों को फंसाने के लिए साजिश रची; खुद रेप का आरोपी है

*11* गुजरात के पेढवाड़ा गांव में घुसा 8 शेरों का झुंड, रातभर गांव की गलियों में टहले, गाय का शिकार किया; लोगों ने छतों से वीडियो बनाए

*12* तूफान मोन्था शाम को आंध्र तट से टकराएगा, हवा की रफ्तार 110kmph, 5 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी; विशाखापट्‌टनम, विजयवाड़ा और तिरुपति से 52 फ्लाइट कैंसिल

*13* श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में लगातार सुधार, सिडनी में इलाज जारी; परिवार जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा, तीसरे वनडे मैच में लगी थी चोट

*14* टाटा में विवाद बढ़ा, नोएल व दो और लोग मेहली मिस्त्री को फिर से ट्रस्टी नियुक्त करने के विरोध में

*15* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*
[28/10, 4:30 pm] +91 87265 52793: दोपहर-शाम की देश-राज्य की बड़ी खबरें

● केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा

● अयोध्या में राम मंदिर का ध्वज आंधी-तूफान में भी फहराएगा, यह 360 डिग्री घूम सकेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को करेंगे ध्वजारोहण, 10 हजार मेहमान आमंत्रित, 3000 कमरे बुक किए गए

● अब भारत में भी बनेंगे सिविल एयरक्राफ्ट SJ-100, रूस की सरकारी कंपनी और HAL के बीच हुआ समझौता, यह समझौता UDAN योजना के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है

● एसआईआर की घोषणा पर विवाद, राजनीतिक दलों के विरोध पर भाजपा ने कहा — विपक्ष देशहित की हर बात का विरोध करता है

● सुप्रीम कोर्ट ने कहा — अगर हम अपने डॉक्टरों का ध्यान नहीं रखेंगे तो समाज हमें माफ नहीं करेगा, स्वास्थ्य व्यवस्था पर अदालत की सख्त टिप्पणी

● कर्नाटक में संघ की गतिविधियों पर रोक लगाने की सरकार की कोशिश को झटका, हाईकोर्ट ने आदेश पर रोक लगाई

● जयपुर में हाईटेंशन लाइन से बस में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, 15 दिन में देश का 5वां बड़ा बस हादसा

● दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग, एयर इंडिया के विमान के पास खड़ी थी बस, किसी के घायल होने की खबर नहीं

● गुजरात के पेढवाड़ा गांव में 8 शेरों का झुंड घुसा, रातभर गलियों में घूमे और एक गाय का शिकार किया, लोगों ने छतों से वीडियो बनाए

● चक्रवात मोन्था आज शाम आंध्र तट से टकराएगा, हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, 5 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और तिरुपति से 52 उड़ानें रद्द

● टाटा समूह में फिर विवाद, नोएल टाटा और दो अन्य ट्रस्टियों ने मेहली मिस्त्री को दोबारा ट्रस्टी बनाए जाने का विरोध किया

● गिरावट के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए

Taza Khabar