*नई दिल्ली27मई25*1984 के सिख दंगा पीड़ितों को मिली नौकरी, CM रेखा गुप्ता ने दिए ज्वाइनिंग लेटर_*
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को 1984 के सिख विरोधी दंगे में मारे गए लोगों के परिवारों को नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में ये ज्वाइनिंग लेटर वितरित किए. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी साथियों को बधाई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दंगे में कत्लेआम हुआ, सबने दुख झेलकर आज तक धीरज रखा. अब ऐसे 125 परिवारों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. 19 को आज लेटर दिया गया है.
125 परिवारों को नौकरी देने का निर्णय: सीएम ने कहा कि कश्मीरी माइग्रेंट्स को सरकारी सहायता नहीं मिल रही थी. अब हमने देनी शुरू की है. कोविड के दौरान हुई मौत पर आजतक रिलीफ नहीं मिला, हमने अब कमिटी बनाई है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें रिलीफ मिले. इमरजेंसी के सैनानियों को अब पेंशन मिल सकेगी. सरकार मांगों को पूरा करेंगे. सिख दंगा पीड़ितों में सभी 125 लोगों को नौकरी जल्द मिलेगी. जिन लोगों को नौकरी दी गई, उन्होंने कहा कि हमें 2005 में यह नौकरी मिलनी चाहिए थी. हमारी लड़ाई सफल हो गई है. बीजेपी सरकार ने हमारे लिए सोचा उनका धन्यवाद.
1984 के दंगों में जितने लोगों का कत्लेआम हुआ, कांग्रेस और आप ने कभी भी उन लोगों के अधिकार नहीं दिए. इन्होंने (पिछली सरकारों) पीड़ित लोगों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया था. यह प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही पीड़ित सिखों को सहायता राशि दी गई है. अब प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ही दिल्ली सरकार ने इन पीड़ित सिख परिवारों के 125 लोगों को नौकरियां देने का वादा किया है.सरकार उन पीड़ित सिख परिवारों के साथ खड़ी है. – रेखा गुप्ता- मुख्यमंत्री, दिल्ली
केजरीवाल सरकार ने केवल वादे किए: वहीं, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सचिवालय में 1984 सिख नरसंहार पीड़ित परिवारों को नौकरियों के लिए ज्वाइनिंग लेटर दिये गए. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि न्याय और सम्मान की दिशा में एक मजबूत कदम है. मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने वर्षों से अनदेखी झेल रहे सिख परिवारों के जख्मों पर मरहम रखने का काम किया.
उन्होंने आगे कहा कि कई सालों तक केजरीवाल सरकार ने केवल वादे किए, मगर अमल कुछ नहीं हुआ. लेकिन आज, प्रधानमंत्रि की सोच और रेखा गुप्ता की संवेदनशीलता के साथ, हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जिनका दर्द लंबे समय तक अनसुना किया गया. इस दौरान सचिवालय में दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका सहित पीड़ित परिवारों के कई सदस्य मौजूद रहे.
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*