*नई दिल्ली24अप्रैल25 इस वक्त की सबसे बड़ी खबर*
कुलगाम में एनकाउंटर, जवानों ने TRF कमांडर को घेरा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान कुलगाम में तंगमार्ग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने TRF के कमांडर को घेर लिया है। TRF के आतंकियों ने ही मंगलवार को पर्यटकों पर हमला किया था।
More Stories
लखनऊ24अप्रैल25 संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ रायबरेली नेशनल हाईवे पर मिला शव
मथुरा: 24अप्रैल25 व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मथुरा 24अप्रैल25अगर BJP की जय– जयकार करने से फुरसत मिले तो सोचना जरूर हिंदुओं!!*