November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली21नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली21नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली21नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ: फिल्म “‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुचे है सीएम योगी आदित्यनाथ

फीनिक्स प्लासियो मॉल में फ़िल्म देख रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी मौजूद

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद

गोधरा कांड पर आधारित है फ़िल्म साबरमती

फ़िल्म में लीड रोल में है अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद
[21/11, 1:23 pm] +91 94151 97071: 🆔भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “झारखंड, महाराष्ट्र या अन्य उपचुनावों के एग्जिट पोल से संकेत मिल रहे हैं कि नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक होंगे… 23 तारीख को नतीजे आएंगे और निश्चित रूप से कमल खिलेगा…”
[21/11, 1:25 pm] +91 94151 97071: 🆔राहुल गांधी ने कहा, “जहां भी भ्रष्टाचार हो, जांच होनी चाहिए। लेकिन जांच अडानी जी से शुरू होगी। जब तक अडानी जी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक यह विश्वसनीय नहीं होगा। तो इसे वहीं से शुरू करें। अडानी जी को गिरफ्तार करिए, उनसे पूछताछ करिए और फिर जो भी इसमें शामिल है उसे पकड़ो। अंत में नरेंद्र मोदी का नाम सामने आएगा क्योंकि बीजेपी का पूरा फंडिंग ढांचा उन्हीं के हाथ में है इसलिए पीएम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते।
[21/11, 1:27 pm] +91 94151 97071: 🆔क्या वह अमेरिकी अभियोजकों द्वारा कथित सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट रिश्वत मामले में गौतम अडानी और अन्य पर आरोप लगाने का मुद्दा संसद में उठाएंगे’ सवाल पूछे जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को उठाऊं। पीएम मोदी 100% इस आदमी की रक्षा कर रहे हैं। इस आदमी ने भ्रष्टाचार के जरिए भारत की संपत्ति हासिल की है। वह भाजपा को समर्थन देते हैं, हम इसे दोहराएंगे। जेपीसी हमारी मांग है लेकिन हम चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए।
[21/11, 1:28 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
भाजपा नेता और पार्टी कार्यकर्ता ‘शीश महल’ विवाद को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
[21/11, 1:29 pm] +91 94151 97071: 🆔सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट रिश्वत मामले में गौतम अडानी और अन्य पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोप लगाए जाने पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अब यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है…अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं…
[21/11, 1:31 pm] +91 94151 97071: 🆔कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और वर्ष 2024-25 के लिए मौसमी कृषि कार्यों के लिए नाबार्ड द्वारा रियायती ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण सीमा (ST-SAO) के कम आवंटन पर एक पत्र सौंपा।
[21/11, 1:37 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मुलाकात पर आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…मुझे उन्हें लेकर दुख और तकलीफ होती है। मैं उन्हें ये बताने आया हूं कि सड़क से लेकर संसद तक हम उनकी लड़ाई को लड़ेंगे और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे… मैं उनके साथ हूं…”
[21/11, 1:42 pm] +91 94151 97071: *🆔अहमदाबाद : खुद पर लगे आरोपों पर अदाणी ग्रुप ने जारी किया बयान*
लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार
अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा ये आरोप हैं
अदाणी ग्रुप ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया
सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे
उच्च मानकों के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध
आरोप साबित होने तक हम निर्दोष हैं.
[21/11, 1:46 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- दीवार गिरने से मलबे में 3 मजदूर दबे , खुदाई के दौरान गिरी दीवार, 3 मजदूर दबे , मकान में सीवर चैम्बर का हो रहा था काम, मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया,बलरामपुर हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी, लखनऊ में नाका थाना क्षेत्र का मामला.
🆔फिरोजाबाद – सिंचाई विभाग की लापरवाही से माइनर फूटी, किसानों की लगभग 70-80 बीघे फसल जलमग्न,फ़सल में पानी भरने से फसल हुईं बर्बाद, थाना क्षेत्र रजावली के गांव कातिकी का मामला.
[21/11, 1:48 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा : अज्ञात युवक का खेत मे पड़ा मिला शव,शव से निकल रहा खून, हत्या की आशंका,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी- SSP
थाना जसवंतनगर क्षेत्र के कटहरी गांव की घटना.
[21/11, 1:50 pm] +91 88409 26255: *ब्रेकिंग नॉएडा*

*पीएम मोदी के प्रयासों व सपनो को पलीता लगाती नॉएडा अथॉरिटी*

सेक्टर 142 स्थित एडवांट बिजनेस टावर के बगल मे बने पार्क मे मार्केटिंग कम्पनी के नाम पर गैर प्रांतो व देशो से आये युवक युवतियों का एक वर्ष से कब्जा सुबह से देर रात्रि तक रहता है लगभग 200 लोगों का जमावड़ा सूत्र बताते हैँ की पार्क के बाहर लगी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कतारों को लेकर आने जाने वाले राहगीरो व पार्क भ्रमण करने आये आगंतुको को करना पड़ता है भारी मुसीबत का सामना जबकी पार्क के बगल मे स्थित सरकारी पार्किंग सफ़ेद हाथी साबित हो रही है *आपको बताते चलें की पीएम मोदी ने कुछ समय पूर्व चार बड़ी सौगातों के रूप मे नॉएडा की झोली मे थीम बेस्ड पार्क दिए थे जिनका शिलन्यास हो चुका है व 160 करोड़ रूपये खर्च होने हैँ आने वाले दिनों मे नॉएडा थीम बेस्ड पार्को का शहर भी कहलायेगा फिर भी जिम्मेदार न जाने क्यूँ आँखों पर पट्टी बांध एक वर्ष से मौन हैँ*
[21/11, 1:50 pm] +91 94151 97071: 🆔रामगोपाल यादव ने उपचुनाव रद्द करने की मांग की,दोबारा अर्धसैनिक बलों की निगरानी में हो चुनाव- रामगोपाल,सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एक्स पर लिखा
[21/11, 1:51 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज – फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव,घर के अंदर कमरे में लटका मिला युवक का शव, छिबरामऊ कोतवाली के कुंवरपुर बनवारी का मामला.
🆔कन्नौज – तेज रफ़्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर,रिक्शा चालक की मौके पर मौत, साथी गंभीर घायल,डीसीएम चालक डीसीएम लेकर मौके से हुआ फरार,छिबरामऊ कोतवाली के पछिमी बाईपास का मामला.
[21/11, 1:52 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा – खुदकुशी के इरादे से ट्रेन के आगे कूदा युवक,ट्रेन के नीचे आकर युवक की दर्दनाक मौत,युवक के शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस,इटियाथोक रेलवे फाटक की पूरी घटना.
🆔सहारनपुर – सहारनपुर में वृद्ध के सिर पर वार कर हत्या , वृद्ध की निर्मम हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,फॉरेंसिक टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे , सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र की घटना.
🆔बस्ती- बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत, पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया, पुलिस ने प्राइवेट बस को भी हिरासत में लिया,k बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
[21/11, 1:52 pm] +91 90443 83919: *ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*

*नायब तहसीलदार स्नेहा यादव बनी धृतराष्ट्र*

*तहसील सदर उन्नाव में एक फाइल जिसको स्नेहा यादव ने दिनांक 21/10/ 2024 तहसील के रजिस्टर में हस्ताक्षर करके रिसीव किया था*

*आज दिनांक तक एक महीना बीत गया है नहीं कराया क्षेत्रीय लेखपाल को रिसीव जब लेखपाल से जानकारी किया लेखपाल ने बताया अभी तक नहीं मिली कोई फाइल*

*एक माह तक फाइल को अपने पास डंप रखा*

*लेनदेन के चक्कर में मैडम ने एक माह का समय निकाल दिया*

*सूत्रों की माने तो तहसील का एक प्राइवेट कर्मी स्नेहा यादव का नजदीकी रिश्तेदार*, *सजातीय, मेली मददगार सभी सरकारी कार्यों में , पब्लिक से उगाही करने में माहिर था और फाइलों का रखरखाव भी मैडम ने अपने पाले हुए प्राइवेट कर्मी को दे रखा था लेनदेन का काम भी वही करता था जल्द इसका ऑडियो होगा पब्लिक के पास*

*तानाशाह राजा चौपट विभाग, लंगड़ा कर दिया, उन्नाव सदर तहसील का राजस्व विभाग*

*जय हो राजस्व विभाग*
[21/11, 1:54 pm] +91 94151 97071: 🆔कासगंज में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, दोनों वाहन चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस शवों को वाहनों से बाहर निकालने में जुटी, ढोलना थाना क्षेत्र के हजारा नहर के पास की घटना.
🆔बरेली- खेत में रखी पराली में लगी अचानक से आग, सूचना पर पहुंचे किसान ने आग को बुझाया, बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहीपुर का मामला.
🆔कानपुर देहात – 25000 के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया अरेस्ट,लूट की घटना को अंजाम देने वाले को किया गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में बाइक सवार के पैर में लगी गोली,थाना रूरा क्षेत्र के गांव सुंदरपुर गजेंन के पास मुठभेड़.
🆔झांसी – चलते ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला.
[21/11, 1:55 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – वायु प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम कोल्ड फॉगिंग कराएगा,डीजल के धुएं वाली थर्मल फॉगिंग बंद कर दी गई,सुबह-शाम का तापमान कम होने के चलते लिया गया फैसला,वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोल्ड फॉगिंग का फैसला.
🆔लखनऊ – नगर निगम का एक और कारनामा सामने आया,3 साल पहले मर चुके व्यक्ति का कर दिया म्यूटेशन,गड़बड़ी करने में रिटायर्ड बाबू का कारनामा सामने आया,शिकायत की तो रिटायर्ड बाबू अपने साथ ले गया फाइल,जमील अहमद पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.