नई दिल्ली21जून2025*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैक्स हॉस्पिटल द्वारका में मनाया गया योग दिवस।
नई दिल्ली से अनुष्का बघेल की खास खबर यूपीआजतक
नई दिल्ली*आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैक्स हॉस्पिटल द्वारका में मनाया गया योग दिवस। जिस में की बहुत से लोग एकत्रित हुए और एक साथ योगा कर यह संदेश दिया की योग हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसे हमारे जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। लोगों से बात करके पता चला कि वह बहुत उत्सुक है और रोज योग करते हैं। महिलाएं भी उतना ही जोश में नजर आए और बढ़-चढ़कर भाग लिया। Instructor ने कई तरीके के योग आसन सभी को करवा और उनके फायदे भी बताए और किन को वह करना चाहिए और किसको नहीं करना चाहिए वह साथ-साथ बताते गए।
यूपी आज तक की टीम ने कई लोगों से बात करी और उनकी राय जानी और वह कितने जागरूक और उत्सुक है योग को लेकर यह भी वीडियो में दिखाए गए इंटरव्यू में आप देख पाएंगे।
आज का दिन यह संदेश देता है कि योग के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए और भारत की संस्कृति शुरू से ही हमें योग की ओर खींचती है।
अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*