May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली204मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली204मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली204मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.

➡लखनऊ-5 मई का प्रदेश में रहेगी 1 घंटा बिजली बंद, बिजली बंद करके कर्मचारी जताएंगे विरोध, निजीकरण का बिजली कर्मचारी करेंगे विरोध, रात 8 से 9 तक बंद रखेंगे अपने घर की लाइट

➡लखनऊ-फैक्ट्री में मालिक,मजदूर के मरने का मामला, मृतकों के परिजनों की जाएगी आर्थिक मदद, परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा, सरोजनी नगर फूड फैक्ट्री में कल लगी थी आग, फैक्ट्री मालिक अखिलेश मजदूर अबरार की हुई थी मौत

➡लखनऊ-LDA की अनंत नगर योजना में टूटे रिकॉर्ड, मोहान रोड अनंत नगर योजना में भारी आवेदन, 345 प्लांट के लिए 15 हज़ार से ज़्यादा आवेदन, 5 मई तक है आवेदन की आखिरी तारीख, 90 दिन बाद LDA की ओर से होगी लॉटरी, लॉटरी से पहले दस्तावेजों की होगी जांच

➡लखनऊ-LDA की योजनाओ में ख़ाली ज़मीनों पर क़ब्ज़े, GIS सर्वे में 60 से अधिक ज़मीने हुई चिन्हित, शहर की प्राइम लोकेशन पर है चिन्हित प्लाट, बाकी जमीनों के लिए GIS सर्वे जारी, एलडीए वीसी के निर्देश पर हो रहा सर्वे, कब्जे वाली जमीनों को LDA करवाएगा खाली

➡लखनऊ-10 हजार की रिश्वत लेते CGST इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CGST रीजनल ऑफिस प्रयागराज का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जीएसटी कार्यालय प्रयागराज के दो निरीक्षकों का मामला, निरीक्षकों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था, कंपनी का सत्यापन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप, सीबीआई ने जाल बिछाकर गिरफ्तारी की

➡लखनऊ-टैंकरों से पेट्रोल चोरी कर बेचने का मामला, सरगना समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए, नादरगंज में है गोदाम, 2 आरोपी अभी भी फरार, पेट्रोल-डीजल चोरी कर केमिकल मिलाकर बेचते थे, सरोजनी नगर पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया

➡लखनऊ-वित्त एवं लेखा सेवा, वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम, मंत्री सुरेश खन्ना जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, कल सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा

➡लखनऊ -क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समारोह में शामिल हुए, हुसैनगंज बाज़ार, सदर बाजार के पदाधिकारी,व्यापारी शामिल, चंदरनगर, आलमबाग के पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल हुए, यूपी आदर्श व्यापार मण्डल के तत्वाधान में हुसैनगंज में समारोह

➡लखनऊ-मऊ में वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम में शामिल, वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को समृद्ध-एके शर्मा, ‘विधान देश को समृद्ध बनाकर बनाएगा एक विकसित राष्ट्र’, विपक्षियों को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली, ‘देश में एक साथ चुनाव होने से विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी’, ‘आपसी सौहार्द, भाईचार, समरसता,सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा’, ‘मतदाताओं की रुचि बार-बार चुनाव होने से मतदान में कम हो रही’, वन नेशन वन इलेक्शन के बीजेपी का समर्थन करें, ‘समर्थन देकर मोदी जी, योगी जी के हाथों को और मजबूत करें’

➡लखनऊ-बसंतकुंज योजना में प्लाट आवंटन गड़बड़ी मामला, LDA ने 272 प्लाट का आवंटन किया निरस्त, खरीदारों को जमा राशि लौटाई जाएंगी, LDA ने परीक्षण के लिए बनाई कमेटी, 2022 में प्लाट आवंटन में हुई थी गड़बड़ी, प्लाट निरस्त होने से आवंटी LDA से नाराज़

➡लखनऊ-डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग आन्दोलन करेगा, OPS के लिए जूनियर इंजीनियर्स करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन, ऑल इंडिया डिप्लोमा फेडरेशन हर राज्य से ले रहा जानकारी, नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव एम.एम.राजवोंगसी पहुंचे लखनऊ, एक राष्ट्रीय स्तर के आन्दोलन की रूपरेखा पर हुआ मंथन

➡बिजनौर-दबंगों ने भट्टा संचालक, ड्राइवर के साथ की मारपीट, भट्टा संचालक की सोने की चेन लूटी, गाड़ी पर पथराव, 20 से जायदा एक समुदाय के दबंगों ने बोला हमला, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, थाना चांदपुर क्षेत्र के धनोरा फाटक का मामला

➡बिजनौर-दबंगों ने भट्टा संचालक, ड्राइवर के साथ की मारपीट, भट्टा संचालक की सोने की चेन लूटी, गाड़ी पर पथराव, 20 से जायदा एक समुदाय के दबंगों ने बोला हमला, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, थाना चांदपुर क्षेत्र के धनोरा फाटक का मामला

➡मऊ जनपद पहुंचे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, वन नेशन वन इलेक्शन कैंपेन को लेकर जिले में, बच्चों से किया चर्चा परिचर्चा, दिया जवाब, एक देश के लिए एक चुनाव जरूरी, फालतू के खर्च और समय देश के विकास के लिए, जातिगत जनगणना को लेकर सपा प्रमुख पर हमला, आटा पोत कर भंडारी बन रहे हैं अखिलेश यादव, ‘अखिलेश कहते हैं PDA के डर से जातिगत जनगणना हो रही’

➡लखनऊ-यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, नीट यूजी की परीक्षा में धांधली करने अरेस्ट , STF ने 3 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, विक्रम कुमार, धर्मपाल सिंह, अनिकेत कुमार अरेस्ट , STF ने तीनों को गौतमबुद्ध नगर से किया गिरफ्तार, 10 फोन,कूटरचित आधार कार्ड, अभ्यर्थियों की डाटा शीट बरामद , परीक्षा में पास कराने के नाम पर फोन पर पैसे मांग रहे थे

➡बलरामपुर -हत्या के मामले का बलरामपुर पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई थी बेरहमी से हत्या, घटना में शामिल सभी सात अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक अपने ससुराल जुगली कला थाना महाराजगंज आया था, अभियुक्तों के कब्जे से चाकू और छह मोबाइल बरामद

➡लखनऊ-चौकीदार ने फांसी लगाकर दी जान, रिटायर्ड चीफ जस्टिस के फार्महाउस में फांसी लगाई, फार्महाउस में ही पत्नी व बच्चो संग रहता था चौकीदार, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव का मामला

➡लखनऊ-यूपी में चलेगा मृदा नमूना संकलन का बृहद अभियान, 7684 कृषि सखियां पहली बार होंगी शामिल, 11.56 लाख नमूनों का लक्ष्य, प्रत्येक सखी को 15 रु प्रति नमूना की दर से मानदेय, 16,520 ग्राम पंचायतों को योजना से संतृप्त किया जाना है, खरीफ के तहत 11,564 पंचायतों में 70% नमूने लिये जाएंगे, शेष 30% पंचायतों में रबी सीजन में कार्य होगा

➡लखनऊ-नेपाल सीमा के समीपवर्ती जिलों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई, समीपवर्ती जनपदों में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी, CM के निर्देश पर चल रहा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, सीएम योगी के निर्देश पर अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत में आज हुई कार्ऱवाई, बहराइच और लखीमपुर खीरी में रविवार को भी हुई कार्रवाई, श्रावस्ती में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसे-ईदगाह ध्वस्त, सिद्धार्थनगर में मिले 21 अवैध धार्मिक स्थल, अन्य जिलों में कार्रवाई

➡सोनभद्र-पत्थर खनन में भ्रष्टाचार चरम पर, प्रशासन मौन, उ0प्र0 खनन परिहार नियमावली का खुला उल्लंघन, एम.एम. 11 प्रपत्र में जमकर भ्रष्टाचार, परमिट का मूल्य कार्यालय पर नहीं किया जाता चस्पा , खनन मानकों में विभागीय मिलीभगत से उल्लंघन, बिल्ली मारकुंडी में है साईं बाबा स्टोन वर्क्स

➡मुजफ्फरनगर-किसान पंचायत में बयानबाजी पर केस दर्ज, भाकियू बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी पर केस, गंभीर धाराओं में राहुल के खिलाफ केस दर्ज, वायरल बयान के आधार पर केस हुआ दर्ज, भाकियू टिकैत की पंचायत में कल दिया था बयान

➡मिर्जापुर-मड़िहान पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब किया बरामद, दोनों शराब तस्कर बिहार के पटना जिले के निवासी, चेकिंग के दौरान गोपालपुर नहर पुलिया के पास पकड़ा, पुलिस ने पूछताछ कर दोनों शराब तस्करों को भेजा जेल, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने दी जानकारी

➡प्रतापगढ़-साढ़े 3 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक,प्रिंसिपल को किया अरेस्ट, जांच में सहयोग,साक्ष्य मिटाने के मामले में किया अरेस्ट, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, वैन चालक शिवकरण साहू को पकड़कर भेजा जा चुका है जेल, वैन चालक ने मासूम छात्रा के साथ की थी गंदी हरकत, 1 मई को कुंडा इलाके में मासूम छात्रा के साथ हुई थी वारदात

➡चंदौली-अ​खिलेश यादव ने उठाया चंदौली हत्याकांड का मुद्दा, अ​खिलेश यादव ने मामले में कार्रवाई की मांग की, 1 मई को बस मालिक की गोली मारकर हुई थी हत्या

➡हरिद्वार -गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का हरिद्वार दौरा, मां गंगा के चरणों में परिवार संग अर्पित की आस्था, जय शाह पत्नी और बच्चों संग पहुंचे हर की पौड़ी, जय शाह ने हर की पौड़ी पहुंकर मां गंगा का किया पूजन, जय शाह ने गंगा तट पर की विशेष आरती में भागीदारी की, गंगा सभा के आचार्यों ने करवाया विधिवत पूजन, गूंजे जयकारे

➡प्रयागराज में कक्षा 8 की छात्रा लापता, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका, परिजन की तहरीर पर नामजद केस दर्ज, अतरसुइया पुलिस की लापरवाही आई सामने, पड़ोस के युवक और उसके परिजनों पर आरोप, बहला फुसलाकर भगा ले जाने का लगाया आरोप, अतरसुइया इलाके के मीरापुर का मामला

➡सोनभद्र-मरीजों के तीमारदार ने अस्पताल में किया हंगामा, इलाज़ में लापरवाही बरतने के आरोप में किया हंगामा, इमरजेंसी में तैनात डॉ. ने दूर से देखकर मरीज को किया रेफर, तीमारदार ने डॉक्टर पर बदतमीजी करने का लगाया आरोप, डॉक्टर पर ऑन ड्यूटी शराब का सेवन करने का लगाया आरोप, हादसे के बाद मरीज को इलाज़ के लिए लाया गया था हॉस्पिटल, सिर, हाथ में गंभीर चोट आने की वजह से कराया गया था भर्ती, सीएचसी चोपन का बताया जा रहा मामला
——————————————————————————-

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.