नई दिल्ली20अगस्त21*: माननीय गृहमंत्री जी के आवास पर बैठक
नई दिल्ली: माननीय गृहमंत्री जी के आवास पर माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष नड्डा जी, माननीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष जी, उ.प्र.भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष निषादपार्टी डा.संजय निषाद जी की आज देर रात बैठक हुई। आरक्षण आंदोलन के पिछली सरकारों के राजनैतिक मुकदमे के वापसी से लेकर आरक्षण के मुद्दे पर और पिछली सरकारों के द्वारा मछुआरों के जीवकोपार्जन के संसाधन ताल, झील, जलाशय, पोखरों को काला कानून बनाकर निषादों से छिनने वाले कानून को समाप्त कर फिर से निषादों को आवंटित होने का शासनादेश जारी हो इसके लिए सार्थक बात हुई और आगामी विधानसभा में निषाद पार्टी की हिस्सेदारी, निषाद बाहुल्य सीटों पर चर्चा हुई, आने वाले समय में निषाद समाज का भविष्य उज्जवल हो और समाज ने जो महामना जी का साथ दिया और निषाद पार्टी को मजबूत किया इसके लिए भी मछुवा समाज का आभार व्यक्त किया।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”