नई दिल्ली19फरवरी25*देश भर के रेलवे लोको पायलट कल से भूख हड़ताल पर*
नई दिल्ली*भारतीय रेलवे के लोको पायलटों ने 20 फरवरी से 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रेल मंत्रालय को इस संबंध में एक चिट्ठी लिख कर कहा है कि अधिकारियों ने अभी तक संसदीय समिति की उस सिफारिश को नहीं माना है जिसमें लोको पायलटों के काम के लिए 8 घंटे की शिफ्ट निर्धारित की गई है।एसोसिएशन ने कहा कि लोको पायलटों को लगातार 11 घंटे तक काम करना पड़ता है जो उनके लिए सेहत पर भी असर डालता है। रेल मंत्रालय की तरफ से इस मामले में अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
More Stories
शिवहर25फरवरी25*बिहार पुलिस सप्ताह के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनता को किया जागरूक*
गोरखपुर25फरवरी25*CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना!!*
बीजापुर25फरवरी25*23 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.