नई दिल्ली19फरवरी25*देश भर के रेलवे लोको पायलट कल से भूख हड़ताल पर*
नई दिल्ली*भारतीय रेलवे के लोको पायलटों ने 20 फरवरी से 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रेल मंत्रालय को इस संबंध में एक चिट्ठी लिख कर कहा है कि अधिकारियों ने अभी तक संसदीय समिति की उस सिफारिश को नहीं माना है जिसमें लोको पायलटों के काम के लिए 8 घंटे की शिफ्ट निर्धारित की गई है।एसोसिएशन ने कहा कि लोको पायलटों को लगातार 11 घंटे तक काम करना पड़ता है जो उनके लिए सेहत पर भी असर डालता है। रेल मंत्रालय की तरफ से इस मामले में अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …