November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली18नवम्बर24*सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर, देश और राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली18नवम्बर24*सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर, देश और राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली18नवम्बर24*सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर, देश और राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- नवंबर – सोमवार*
👇🏻
*==============================*

*1* PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला, बोले- यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच मित्रता को समर्पित

*2* मणिपुर के हालात पर गृह मंत्रालय की नजर, अमित शाह ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

*3* मणिपुर हिंसा- NPP ने भाजपा से समर्थन वापस लिया, सरकार को खतरा नहीं, AFSPA हटाने की मांग; खड़गे बोले- मणिपुर ना एक, ना सेफ

*4*.पूरी दुनिया घूम रहे, मणिपुर क्यों नहीं गए’, कांग्रेस प्रमुख खरगे का पीएम मोदी पर हमला,मणिपुर के लोग कभी माफ नहीं करेंगे और न ही यह भूलेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कभी उनके राज्य में कदम नहीं रखा

*5* प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए गढ़चिरौली में रैली के दौरान भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति ने बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात भेज दिया। इसके चलते महाराष्ट्र के युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकी। अब सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

*6* वोटिंग से पहले शिंदे बोले-सीएम की रेस में नहीं, कहा- अगला मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा; फडणवीस भी खुद को रेस से बाहर बता चुके

*7* शरद पवार ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, मेरे अलावा किसी से भी पंगा ले लेना, लेकिन मुझसे नहीं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को न केवल हराएं, बल्कि उन्हें बड़ी हार दें।

*8* संजय राउत ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया ‘जोकर’

*9* मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की चाल’, उद्धव ठाकरे का नीति आयोग के MMR ब्लूप्रिंट को लेकर आरोप, अडानी के खिलाफ होगा पहला ऐक्शन, उद्धव ठाकरे बोले- जो दिया है सब वापस लेंगे

*10* झारखंड -जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश

*11* दिल्ली-NCR में आज से GRAP-4 लागू, 10वीं-12वीं छोड़ सभी स्कूल बंद; बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*13* बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्न
*==============================*
[18/11, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: अबुजा-पीएम मोदी को नाइजीरिया का दिया गया राष्ट्रीय सम्मान,नाइजीरिया राष्ट्रपित ने अमहद टीनूबू ने दिया सम्मान,ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से किया सम्मानित

➡अयोध्या -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या दौरे पर रहेंगे,सीएम योगी रामलला, हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधु-संतों से करेंगे विशेष भेंट,अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे,अधिकारियों ने सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की पूरी

➡कानपुर-मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का आज कानपुर दौरा,सपा प्रत्याशी के समर्थन में डिंपल यादव करेंगी रोड शो,डिंपल यादव के रोड शो को लेकर भव्य तैयारिया,दोपहर 1 बजे संगीत सिनेमा से शुरू होगा रोड शो

➡कानपुर-सांसद रवि किशन का आज कानपुर दौरा,BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में करेंगे रोड शो,सांसद रवि किशन 12 बजे पहुंचेंगे बृजेंद्र स्वरूप पार्क

➡लखनऊ-समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए जारी किए नंबर ,10 नंबरों को पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी के लिए किया जारी ,उपचुनाव में किसी भी समस्या के लिए जारी किया फोन नंबर

➡दिल्ली -आज सुबह से GRAP चरण IV लागू होगा,सख्त प्रतिबंधों का पालन करना होगा,ग्रेप 4 के लिए CAQM ने जारी किया नोटिफिकेशन

➡प्रयागराज -महाकुंभ क्षेत्र में आज से भूमि का होगा आवंटन,दोपहर करीब 1 बजे से शुरू होगा भूमि का आवंटन,अखाड़ों के लिए मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन होगा,भूमि आवंटन से पहले अखाड़ा परिषद की होगी बैठक,बड़ा उदासीन अखाड़े के मठ में सुबह 11 बजे से बैठक

➡मुजफ्फरनगर -मीरापुर चुनाव में आज 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार,उपचुनाव में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री,राजनीतिक दलों के सूरमाओं की आज जनसभा व रोड़ शो,अखिलेश यादव का आज 18 गांवों से निकलेगा रोड शो,जयंत चौधरी का आज 9-10 गांवों में निकलेगा रोड शो,ककरौली में आज असदुद्दीन ओवैसी की विशाल जनसभा,चंद्रशेखर आजाद की भी 2 जनसभा और रोड शो आज,त्रिकोणीय मुकाबले के मीरापुर सीट पर उपचुनाव के आसार,मीरापुर सीट पर ASP के प्रदर्शन पर टिकी लोगों की नजरे,RLD और SP के बीच मीरापुर उपचुनाव में महामुकाबला,चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार ,आज के चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

➡लखनऊ-उप चुनाव का आज थम जाएगा चुनाव प्रचार ,सपा और भाजपा ने अपनी ताकत झोंकी,करहल, सीसामऊ और कटेहरी पर निगाह,इन तीन सीटों पर दोनों दलों की विशेष निगाह

➡लखनऊ-प्रचार के आखिरी दिन झारखंड के समर में उतरेंगे योगी,3 विधानसभा क्षेत्रों में आज सीएम योगी रैलियां करेंगे,मुख्यमंत्री योगी की पहली रैली साहबगंज जिले में होगी,सीएम योगी की दूसरी रैली जामताड़ा विधानसभा में ,सीएम योगी की तीसरी रैली देवघर विधानसभा में होगी

➡बुलन्दशहर -थाना प्रभारी, CO का गजब कारनामा ,12 की सगाई “15 की थी शादी” छुट्टी 17 से हुई,थाना अरनिया के दारोगा के घर में थे वैवाहिक कार्यक्रम ,दारोगा के घर पर 12,15 नवंबर को थे वैवाहिक कार्यक्रम ,वैवाहिक कार्यक्रम के लिए दारोगा ने छुट्टी अप्लाई की थी,छुट्टी 11 तारीख को थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई,दारोगा ने अपनी छुट्टी अप्लाई की थी 11 तारीख से,15 तारीख को छुट्टी सीओ साहब द्वारा सबमिट की गई,थाना प्रभारी द्वारा सबमिट कर दी गई 15 तारीख को,17 तारीख को दारोगा की छुट्टी स्वीकृत की गई,थाना प्रभारी से CO तक छुट्टी जाने में 4 दिन का समय लगा ,4 दिनों में दारोगा के घर के वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त हो गए

➡झांसी-महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग मामला,आग से बचाए गए एक और शिशु की गई जान,अब मरने वाले नवजात बच्चों का आंकड़ा हुआ 11,DM ने कहा नवजात आग से नहीं जला,बर्थ एस्फिक्सिया से हुई नवजात की मौत,मंडलायुक्त की जांच में आग की वजह स्पार्किंग

➡इटावा-इकदिल नगरपालिका की चेयरमैन हार्ट अटैक से निधन,चेयरमैन फूलन देवी का हार्ट अटैक से हुआ निधन,2023 में इकदिल से निर्दलीय चेयरमैन चुन कर आई थी

➡मैनपुरी -समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में आज रोड शो ,विधानसभा करहल में रोड शो सांसद डिम्पल यादव करेंगी ,रोड शो घिरोर से शुरु होकर करहल जैन कॉलेज पर होगा समापन

➡कानपुर -6 साल से युवक ने युवती का किया शारीरिक शोषण,शादी का झांसा देकर युवती से बनाता था शारीरिक संबंध,नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार कर चुका है अबॉर्शन,शादी की बात करते ही युवक प्रेमिका से बनने लगा दूरियां ,युवती ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो किया वायरल,युवती ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस पर लगाए आरोप,पुलिस के ऊपर तहरीर फाड़ कर चेंज करने के लगाए आरोप,नवाबगंज थाना क्षेत्र के उजियारी पूर्वा की घटना

➡लखनऊ-रकाबगंज पुल के नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला,स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ,घायल व्यक्ति के सिर में आई हुई थी गहरी चोट ,रेलवे ट्रैक के बगल में गंभीर अवस्था में पड़ा था व्यक्ति,घायल व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने आया था,चौकी पांडे गंज थाना वजीरगंज क्षेत्र में शादी में आया था,पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान डॉक्टर ने व्यक्ति को किया मृत घोषित

➡लखनऊ-6600 करोड़ से चौड़ी होंगी प्रदेश की 196 सड़कें,46 स्टेट हाईवे किए जाएंगे 10 मीटर चौड़े,प्रस्ताव को इसी हफ्ते मिल सकती है मंजूरी,5.5 मीटर ओडीआर, 7 मीटर एमडीआर चौड़ी होंगी

➡गुजरात -जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग ने ली छात्र की जान,सीनियर छात्रों ने युवक को खड़े रहने की दी सजा,परिचय देने के नाम पर 3 घंटे खड़े रहने की दी सजा,इस दौरान अनिल बेहोश हो गया और चली गई जान,गुजरात के पाटन जिले में धारपुर स्थित है कॉलेज
[18/11, 7:50 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🎊 🚌🚎👩‍💼💁🏼‍♀️ दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो ‘सखी’ हुआ लांच, यहां की सभी कर्मी महिला होंगी 🟡दिल्ली के सरोजिनी नगर में देश का पहला महिला बस डिपो बनकर तैयार हो चुका है। इसका नाम दिया गया है, ‘सखी’ डिपो। मजे की बात यह है कि  सखी डिपो में ड्राइवर, कंडक्टर सहित सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। दिल्ली सरकार का दावा है कि सखी डिपो दुनिया का पहला महिला बस डिपो है और विश्व स्तर पर अपनी तरह की पहली पहल है। सरोजिनी नगर सखी डिपो में 223 महिला कर्मचारी हैं। इनमें 89 ड्राइवर और 134 कंडक्टर शामिल हैं। डिपो 70 बसों का बेड़ा संचालित करता है, जिसमें 40 AC और 30 Non AC बसें शामिल हैं। ये बसें दिल्लीभर में 17 रूट्स को कवर करती हैं। यहां बता दें कि पहले सरोजिनी नगर डिपो के नाम से जाना जाने वाला यह डिपो अप्रैल 1954 में शुरू हुआ था, जो कि दिल्ली का पहला बस डिपो था। स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू के नाम पर इसे बनाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली की पहली महिला बस ड्राइवर वंकदावथ सरिता ने 10 अप्रैल, 2015 को DTC जॉइन की और सरोजिनी नगर डिपो से ही अपनी यात्रा शुरू की ▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇬🇧 💁🏼‍♀️🤦‍♂️🇮🇳 ⬇️कनाडा के बाद अब इंग्लैंड में भारत विरोधी गतिविधियां, भारतीयों के खिलाफ रची जा रही साजिश‼️ कनाडा की जस्टिन ट्रडो सरकार के लगातार भारत विरोधी गतिविधियों से भारत औऱ कनाडा के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके हैं। पश्चिमी देशों में कनाडा से संबंध खराब हुए ही थे कि अब ब्रिटेन से भी भारत विरोधी गतिविधियां सामने आई है। दरअसल ब्रिटेन में भारतीयों को जाने से रोका जा रहा है। ब्रिटेन में भारतीय छात्र-छात्राओं को वहां की Universities में जाने से रोका जा रहा है। इन Universities के आवेदन पत्रों में भारतीयों की संख्या बेहद कमी आई है। इंग्लैंड में हायर एजूकेशन क्षेत्र की स्थिरता पर एक नई रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय छात्र ब्रिटेन की Universities में अप्लाई नहीं कर रहे हैं। 2022-23 से 2023-24 तक UK गृह कार्यालय के मुताबिक जारी छात्र कार्यालय (OFS) से पता चला कि भारतीय छात्रों की संख्या में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 139,914 से घटकर 111,329 हो गई है।
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🔸दंगे और आपराधिक मामले एक बड़ा कारण:::
इंग्लैंड में हायर एजूकेशन क्षेत्र की स्थिरता पर एक नई रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय छात्र ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में अप्लाई नहीं कर रहे हैं। 2022-23 से 2023-24 तक UK गृह कार्यालय के मुताबिक छात्र कार्यालय (OFS) से पता चला कि भारतीय छात्रों की संख्या में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 139,914 से घटकर 111,329 हो गई है। इसका कारण ब्रिटेन के कुछ शहरों में सांप्रदायिक दंगों और आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को भी बताया गया है।
🔸भारत और नाइजीरिया के छात्रों में सबसे ज्यादा गिरावट :::
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रमुख स्रोत देशों में भावी गैर-ब्रिटिश छात्रों की तरफ से छात्र वीजा आवेदनों में काफी गिरावट आई है। इसमें कहा गया है, य़े डेटा अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को जारी किए गए स्वीकृतियों की कुल संख्या में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। जिसमें भारतीय और नाइजीरियाई छात्रों में सबसे ज्यादा है। ये क्रमशः 28,585 (20.4 प्रतिशत) और 25,897 (44.6 प्रतिशत) कम है।
🔸यूनिवर्सिटी हो सकती हैं कंगाल:::
इसमें ये भी चेतावनी दी गई है कि जिन Universities का वित्तीय मॉडल भारत, नाइजीरिया और बांग्लादेश जैसे देशों के छात्रों पर बहुत ज्यादा निर्भर है, उन पर इस गिरावट की प्रवृत्ति के कारण काफी प्रभाव पड़ने की संभावना है▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛑 💨🌬️😶‍🌫🤧😷दिल्ली की गति के साथ साथ सांस की गति भी रूक गई , आज से GRAP 4 लागू 🟡दिल्ली में दिन पर दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिल्ली-NCR में धुंध की चादर छाई रही। पूरा दिल्ली-NCR एक गैस चैंबर की तरह हो गया । बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज सोमवार से GRAP-4 लागू किए जाने का आदेश दिया है।
GRAP-4 के नए प्रतिबंध सोमवार सुबह 8 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में GRAP-3 पहले से ही लागू है। वहीं, अब दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
🛑इन चीजों पर लगा प्रतिबंध:::
⭕दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा ट्रकों की एंट्री पर रोक लगेगी।
दिल्ली के बाहर के हल्के व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक लगेगी।
⭕GRAP-4 के तहत BS 4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगेगा।
⭕सभी स्कूल्स को ऑनलाइन करने की सिफारिश की गई है।
प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर भी स्कूलों को बंद किए जाएंगे।
⭕दिल्ली-NCR मे राज्य सरकारें ऑनलाइन क्लासेस चला सकती हैं।
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50% क्षमता के साथ चल सकते हैं।
⭕ऑफिस अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का फैसला ले सकती हैं।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 रहा। इससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। दिल्ली का AQI 441 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। शनिवार को AQI 417 था। देश के चार शहरों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 445 AQI रहा▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛑2️⃣0️⃣ 🗳️ पंजाब के चुनावी जिलों में छुट्टी का ऐलान , 20 नवंबर को बंद रहेंगे शिक्षण और अन्य संस्थान 🟡 पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा 20 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला में स्थित सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी रहेगी। अधिसूचना में यह भी कहा है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला हलके के लिए होने वाले चुनाव में वोटर सूची में शामिल है और पंजाब के किसी अन्य जिले के सरकारी दफ्तक या शैक्षणिक संस्थान में काम करता है तो वह वोट देने के लिए वोटर कार्ड पेश कर स्पेशल छुट्टी पर है। यह छुट्टी अधिकारी/कर्मचारी के छुट्टियों के खाते से नहीं काटी जाएगी▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛕📯 5️⃣0️⃣1️⃣🇳🇵विवाह पंचमी से पहले नेपाल के मां जानकी मंदिर से 501 तिलकहरू अयोध्या आज आयेंगे अयोध्या ,शाम को भगवान राम का तिलकोत्सव समारोह 🟡 अयोध्या में भगवान श्री राम के विवाहोत्सव से पहले भगवान को तिलक चढ़ाने के लिए नेपाल से तिलकहरू ( तिलक चढ़ाने वाले) आ रहे हैं. इनमें नेपाल के मधेश प्रदेश के CM सतीश कुमार सिंह और उनके कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. नेपाल के जनकपुर में मां जानकी मंदिर से तिलक अयोध्या लाया जाएगा जहां 501 तिलकहरू नेपाल से आएंगे और उनका अयोध्या में स्वागत किया जाएगा ।आज यह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें भगवान राम के स्वरूप लिए एक युवक को आटे की सिंहासन पर बिठाकर तिलक चढ़ाया जाएगा. नेपाल से पहले भी भगवान श्री राम के लिए तिलक आता रहा है, इस दौरान भगवान राम और अयोध्यावासियों के लिए जनकपुर तक बारात लाने का न्योता भी दिया जाएगा. तिलक में भगवान श्री राम के लिए सोने की चेन, चांदी और कांसे के बर्तन और परंपरागत जो-जो सामान तिलक में ले जाया जाता है वह सभी आएगा. वहीं अयोध्या में भी तिलकहरूओं के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां पर रामसेवकपुरम परिसर में उनके स्वागत की तैयारी की गई है और यहां पर भगवान का तिलक समारोह आयोजित किया जाएगा. नेपाल के जनकपुर से तिलक लेकर 51 गाड़ियों का काफिला आज अयोध्या पहुंचेगा. इनमें कुल 501 लोग शामिल होंगे ▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🎊🐃2️⃣3️⃣ पुष्कर मेले की जान है हरियाणा का यह भैंसा , वजन 1500 किलो, हजारों के खाता है रोज ड्राई फ्रूट, क़ीमत है 23 करोड़ 🟡 राजस्थान के पुष्कर मेले में इस साल भी आने वाले लोगों के लिए हरियाणा का बेहद खास भैंसा आकर्षण का केंद्र है. यह भैंसा पिछले साल भी यहां पर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था. इस भैंसे की खासियत आप भी जानेंगे तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. हरियाणा के सिरसा का रहने वाला अनमोल नाम का यह भैंसा अपने कद-काठी और उन्नत नस्ल के लिए न सिर्फ हरियाणा और राजस्थान बल्कि सात समंदर पार भी विख्यात है. इस भैंसे का वजन 1500 किलो है और इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है. इतना ही नहीं इसकी लंबाई की बात करें तो यह 13 फीट लंबा है. इस भैंसे के रख-रखाव में इसके मालिक लाखों रुपये महीने के खर्च कर देते हैं. रोजाना ये भैंसा करीब 2 हजार रुपये के तो ड्राइ फ्रूट्स और फल आदि खा जाता है. इसके शरीर को भी साफ-सुथरा और स्वस्थ्य रखने के लिए इस भैंसे के मालिक इसे दिन में दो बार नहलाते हैं और खास तरह का तेल लगाते हैं. इससे यह भैंसा निरोगी रहता है. अनमोल भैंसे के मालिक परमिंदर ने कहा है कि इस भैंसे को खरीदने के लिए देश के कई किसान उनसे कॉन्टैक्ट कर चुके हैं. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के किसान भी उनके इसे खरीदने की पेशकश कर चुके हैं. इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि परमिंदर इस भैंसे को बेचने को तैयार नहीं हैं. पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों के बीच भी अनमोल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसके साथ मेले में सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए हैं▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🎊👤📜नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने PM मोदी को दिया ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द नाइजर’, कहा-ये 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान 🟡नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनुबू ने अबुजा में PM मोदी का स्वागत किया। उन्होंने अबुजा में PM मोदी की आगवानी की। PM मोदी ने नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित होने पर राष्ट्रपति अहमद टीनबू का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। PM मोदी यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए हैं। PM मोदी ने कहा कि भारत नाइजीरिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। दोनों देशों के संबंध आने वाले समय में और प्रगाढ़ होंगे। PM मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत कल रविवार को नाइजीरिया पहुंचे। यह 17 वर्षों में पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा कर रहे हैं। PM मोदी नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर यहां पहुंचे । वह ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌎🧽📉 7 दिन में 3710 रुपये सस्ता हो गया सोना, अब 10 ग्राम सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकता है आम आदमी 🟡 सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो गोल्ड का रेट 3710 रुपये कम हो गया है. सिर्फ दिल्ली की बात करें तो 17 नवंबर को दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 75800 रुपये में मिल रहा है. चलिए अब जानते हैं भारत के किस शहर में कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना. आखिर सोने की कीमतों में इतनी गिरावट क्यों आ रही है ? मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में जहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 75,800 रुपये है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 69,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई और कोलकाता की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 75,650 रुपये हैं. वहीं 22 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत 69,350 रुपये है. चेन्नई में जहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,600 रुपये है, वहीं भोपाल और अहमदाबाद में 24 कैरेट गोल्ड की प्रति 10 ग्राम कीमत 75,700 रुपये है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,800 रुपये है. जयपुर और चंडीगढ़ में भी 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की यही कीमत है.
दरअसल, अमेरिका में फेडरल रिजर्व के लगातार दो FOMC मीटिंग में ब्याज दरें घटाने के बाद से डॉलर मजबूत हो रहा है और इसका असर सीधे सोने की कीमतों पर हो रहा है. यही वजह है कि गोल्ड के रेट में गिरने के रेट में गिरावट देखी जा रही है▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇵🇰 😳 🍖🍔🫔पाकिस्तानी भिखारी ने दी 20 हजार लोगों को दावत! जानें क्यों खर्च किए सवा करोड़ रुपए 🟡 पाकिस्तान में छाई भयंकर गरीबी के बीच एक ऐसा मामले मामला सामने आया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी के चालीसवी समारोह में 20 हजार भिखारियों को दावत दी । साथ ही सवा करोड़ रुपए खर्च करके सबको चौंका दिया है. पाकिस्तान के गुंजारावाला में एक भिखारी परिवार ने दादी के 40वें पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोग इस भव्य समारोह में शामिल हुए. कई लोग इस आयोजन के पैमाने और दावत को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. भिखारी ने कहा कि दादी के चालीसवें पर हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है. खाने के लिए हमने सीरी पाए दिए हैं, इसके अलावा खाने में मुरब्बा है, कोल्ड ड्रिंक है और छोटा गोस है. भिखारी के समारोह की शुरुआत पारंपरिक नाश्ते के मेन्यू से हुई. शाम को दावत में एक खास व्यंजन परोसे गए, जिसके लिए 250 बकरे काटे गए थे, इसमें कोमल मटन, नान मटरगंज जिसे मीठे चावल भी बोलते हैं, गाजर और सेब के कई खास व्यंजन साथ ही कई ड्रिंक्स भी शामिल थे. यह भव्य कार्यक्रम गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों के संख्या में आए मेहमानों को शानदार भोजन परोसा गया ▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏢✈️❌👊✊अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों का जबरदस्ती हंगामा , 6 घंटे तक फ्लाइट में बिठाए रखा गया लेकिन फ्लाइट चली नहीं , अंत में रद्द 🟡अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमकर हंगामा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार अमृतसर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट  IX-191 ने शाम करीब 7 बजे  उड़ान भरनी थी। इस फ्लाइट को रात 12 बजे रद्द किया गया। इस फ्लाइट में बैठे यात्री 6 घंटे तक टेकऑफ का इंतजार करते रहे। इसके बाद उन्हें फ्लाइट रद्द करने की सूचना मिलकी है जिसके बाद यात्री गुस्से में आ जाते हैं। यात्रियों का कहना था कि करीब 6 घंटे तक फ्लाइट में बैठे रहने के बाद उन्हें इसके रद्द होने की जानकारी दी गई। इस फ्लाइट को क्यों रद्द किया गया इस बारे में एयरलाइंस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि अगर फ्लाइट रद्द करनी थी तो उन्हें घंटों तक फ्लाइट में क्यों बैठाया गया ? बता दें कि अमृतसर से दुबई जाने वाले यात्रियों ने समय पर एयरपोर्ट पहुंच कर चेक-इन किया और सभी को शाम 6 बजे फ्लाइट में बैठाया गया। इसके बाद भी फ्लाइट ने टेकऑफ नहीं किया। इसके बाद रात करीब 9 बजे यात्रियों ने हंगामा शुरू किया। एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट जल्द ही उड़ान भरने वाली है पर बाद में इसे रद्द कर दिया गया▪️
[18/11, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛕🚆🆕 मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, रेलवे श्रीनगर तक बढ़ाएगा 32 फेरे 🟡 कश्मीर घाटी में ट्रेनों का परिचालन करने के लिए इंडियन रेलवे युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। रेलवे की योजना है कि श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें चलें। वंदे भारत एक्सप्रेस को श्रीनगर तक चलाने के लिए प्लानिंग की गई है। यानी वंदे भारत पहली ट्रेन होगी, जो श्रीनगर तक चलेगी। इसके अलावा और कौन-कौन सी ट्रेनें श्रीनगर तक चलाई जा सकती हैं ? इसके आकलन को लेकर भी इंडियन रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। जिन ट्रेनों का विस्तार किया जाना है, वे अभी तक जम्मू और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक ही जा रही हैं। रेलवे की योजना सिरे चढ़ते ही वैष्णो देवी जाने वाले भक्त श्रीनगर भी घूमने जा सकेंगे। इससे टूरिज्म को फायदा होगा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक 32 ट्रेनों का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। आने और जाने वालीं ट्रेनें इनमें शामिल हैं। अब ये ट्रेनें जल्द श्रीनगर तक आवागमन करेंगी। इससे पर्यटकों को भी फायदा होगा। इनमें ट्रेन नंबर 16787-88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12425-26 नई दिल्ली से जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 19803-04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 16317-18 कन्या कुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12445-46 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12331-32 हावड़ा से जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 11449-50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 16031-32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा आदि ट्रेनें शामिल हैं▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛕🙏🛌🏻परिवार सहित मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने पहुंचा पंजाबी युवक, पलों में खींच ले गई मौत 🔘 उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिंदर कुमार (40) पुत्र अशोक कुमार निवासी जंडियाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है। मामले को लेकर चिंतपूर्णी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जतिंदर कुमार अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था । मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय वह अचानक नीचे गिर गए। बेहोशी की हालत में जतिंदर कुमार को उसके परिवार और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 💥🔥😨🥶 मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच अमित शाह ने वहां की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की 🟡 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने उच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के शव बरामद होने के बाद विरोध प्रदर्शन और हिंसा के कारण स्थिति अस्थिर बनी हुई है. मणिपुर पिछले साल मई से ही जातीय संघर्ष से जूझ रहा है. मणिपुर में हाल ही में छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि उन्हें उग्रवादियों ने अगवा कर लिया था. सूत्रों ने बताया कि बैठक में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. आज भी गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक और बैठक बुलाई गई है. मणिपुर में पिछले करीब 18 महीनों से हिन्दू मैतेई बहुसंख्यक समुदाय और ईसाई कुकी समुदाय के बीच समय-समय पर झड़पें होती रही हैं. इससे राज्य जातीय क्षेत्रों में बंट गया है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳🧔🏻‍♂⬆️⬇️कप्तानी से हटेंगे रोहित? बुमराह को मिलेगी जिम्मेदारी, पर्थ टेस्ट से पहले टीम में बड़ा बदलाव ‼️ भारतीय टीम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाएगी. बुमराह टीम के उपकप्तान हैं. कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल परिवार के साथ हैं. उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा रोहित पर्थ टेस्ट छोड़ने वाले हैं. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह को जिम्मेदारी मिलेगी. दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया के कप्तान होंगे. बुमराह को रोहित की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. रोहित मुंबई में हैं और वे बेटे के जन्म के बाद वहीं रुकना चाहते हैं. बुमराह टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. लिहाजा कमान उनके हाथों में होगी. रोहित भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेलने वाले टेस्ट के लिए पहुंच सकते हैं. वे पहला टेस्ट छोड़ेंगे. लेकिन दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के साथ होंगे. टीम इंडिया के लिए एक टेंशन की बात यह भी है कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟢👨🏼‍🚀🚀सुनीता विलियम्स का स्वास्थ्य हुआ बेहतर, NASA के लेटेस्ट फोटो में मुस्कुराते हुए धरती को निहारती आईं नजर 🟡 NASA की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक के साथ काम करके अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं। NASA की एक हालिया तस्वीर में उन्हें ऑर्बिटल आउटपोस्ट से पृथ्वी को निहारते हुए दिखाया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता दूर हो गई है, लगता है दुनियां के अरबों लोगों की दुआएं रंग ला रही हैं ▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में झुलसे एक और बच्चे की मौत हो गई है. इसी के साथ यहां कुल मृत बच्चों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है. 10 बच्चों की मौत शनिवार को ही हो गई थी. वहीं 11 वें बच्चे की मौत रविवार को इलाज के दौरान हुई है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में 11 दिसंबर को होगा भव्य समारोह, 25 हजार लोग होंगे शामिल▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव की मतगणना 21 नवंबर को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की टीम की निगरानी में होगी। मतगणना का आयोजन DU के नॉर्थ कैंपस स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगा, जो गेट नंबर चार के पास है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰इजरायली सेना ने अपने PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर हुए हमले का कुछ ही घंटों में बदला ले लिया है। इजरायली सेना ने एक हवाई हमले में बेरूत में हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ता को ढेर कर दिया है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के माओवादी मारे गए▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जहरीले धुंए और अत्यधिक वायु प्रदूषण के कारण 75,000 से अधिक लोग श्वसन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। लाहौर में प्रदूषण से संबंधित मामलों की संख्या सबसे ज्यादा रही, जहां 5,353 लोग श्वसन समस्याओं के इलाज के लिए पहुंचे▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰 रूस ने बीते तीन महीनों में यूक्रेन पर अपने सबसे बड़े हवाई हमले को अंजाम दिया है। इस दौरान रूसी सेना ने 120 मिसाइलें और 90 ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और बिजली प्रणाली को “गंभीर क्षति” हुई। यूक्रेनियन को अपने अन्य ऊर्जा संयंत्रों पर भी रूसी हमले से गंभीर क्षति का डर है। क्योंकि सर्दियों के शुरू होते ही लंबे समय तक यह यूक्रेन में ब्लैकआउट का कारण बनेगी▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति व मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप ने 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में नॉमिनेट किया है। अमेरिका में व्हाइट हाउस के अंदर सेक्रेटरी का पद पाने वाली लेविट इतनी कम उम्र की पहली महिला हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने लेविट के प्रमोशन का ऐलान करते हुए कहा कि कैरोलिन स्मार्ट, सख्त हैं और बेहद प्रभावी कम्युनिकेटर साबित हुई हैं। वे व्हाइट हाउस से अमेरिकी लोगों को संदेश देने में सरकार की मदद करेंगी▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰 दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के T20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों को शेयर किया है। दिलचस्प बात ये है कि संयोग से दोनों के आंकड़े बराबर हैं। शम्सी ने ये हैरान करने वाली जानकारी एक्स पर शेयर की है। शम्सी ने लिखा कि, ‘मज़ेदार बात, जसप्रीत बुमराह और मैंने बिल्कुल समान संख्या में T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। समान संख्या में गेंदें फेंकी और बिल्कुल समान संख्या में विकेट लिए! कितना अजीब संयोग है▪️
[18/11, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰चैंपियंस ट्रॉफी टूर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से शुरू होगा और देश के अन्य शहरों- तक्षशिला और खानपुर (17 नवंबर), एबटाबाद (18 नवंबर), मुर्री (19 नवंबर) और नथिया गली (20 नवंबर) से होते हुए कराची (22-25 नवंबर) में समाप्त होगा▪️
[18/11, 10:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: GRAP-IV पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की आज सचिवालय में अहम बैठक

GRAP-IV के नियमों का सख्ती से हो पालन इसको लेकर दोपहर 12 बजे करेंगे विभागीय प्रमुखों के साथ चर्चा

GRAP 4 के अंतर्गत आने वाले नियमों, और उल्लंघन करने पर दंड के तय किए जा सकते हैं मापदंड

बैठक के बाद गोपाल राय कर सकते हैं GRAP 4 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
[18/11, 10:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: Breaking….
दिल्ली नही रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम सहाब के रहे OSD IRS एसएम खान…

कैई बड़े पदों पर भी रह चुके है एमएस खान दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल मे कल रात ली अंतिम साँस मूल रूप से यूपी के बुलन्दशहर जिले के थे रहने वाले…

काफ़ी दिनो से बिमार चल रहे थे एसएम खान आज दुपहर बुलन्दशहर के खुर्जा स्थित क़ब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे ए ख़ाक..

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.